चिंगारी ऐप इनफ्लूंसर
Hindi

चिंगारी ऐप इनफ्लूंसर

चिंगारी ऐप बहुत कम वक्त में खासा पॉपुलर हुआ है। टिकटॉक के बाद चिंगारी ऐप पर इनफ्लूंसर की बाढ़ आ गई। जानें इससे पॉपुलर होने वाले 8 इनफ्लूंसर के बारे में जो आज सेलिब्रिटी हैं।

शिल्पी कौशिक
Hindi

शिल्पी कौशिक

शिल्पी एक लोकप्रिय बेली डांसर हैं और अब इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर भी बहुत पॉपुलर पर्सनैलिटी बन चुकी हैं। उनके पास लगभग 3 मिलियन चिंगारी और 35 मिलियन व्यूज हैं।

Image credits: Chingari App
फहद अहमद
Hindi

फहद अहमद

शानदार लिप सिंक वीडियो से फहद ने लोगों का दिल जीता है। फहद पहले ही 2 मिलियन चिंगारी और 30 मिलियन व्यूज पार कर चुके हैं और लोकप्रिय चिंगारी इनफ्लूंसर में से एक हैं।

Image credits: Chingari App
स्नेहा करमाकर
Hindi

स्नेहा करमाकर

स्नेहा ने चिंगारी पर वीडियो शेयर कर बहुत प्रसिद्धि हासिल की है। स्नेहा के 708k से अधिक चिंगारी और 15 मिलियन व्यूज हैं। चिंगारी के अलावा उनका एक यूट्यूब चैनल भी है।

Image credits: Chingari App
Hindi

नूरुज जमान

नूरुज एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं। वो इंडिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया सितारों में से एक हैं। चिंगारी पर उनके 13 मिलियन व्यूज हैं।

Image credits: Chingari App
Hindi

ट्विन सिस

द चिंगारी स्टार्स के नाम से ट्विन सिस बेहद लोकप्रिय हैं। ये अपनी कॉमेडी नकल, सिंगिंग और लिप सिंक वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। इनके ऐप पर 1 मिलियन चिंगारी और 13 मिलियन व्यूज हैं।

Image credits: Chingari App
Hindi

कार्तिक कौस्तुभ

अब कार्तिक एक लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो निर्माता और इंस्टाग्राम स्टार हैं। ऐप पर उनके लगभग 1 मिलियन चिंगारी और 11 मिलियन व्यूज हैं। वो एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीतते रहते हैं।

Image credits: Chingari App
Hindi

प्रिया प्रियंबदा

प्रिया अब एक अभिनेत्री, फैशन मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं। उन्हें चिंगारी पर डांस मूव्स, लिप सिंक और कॉमेडी क्लिप के लिए पहचान मिली है। ऐप पर उनके 494k चिंगारी और 10 मिलियन व्यूज हैं।

Image credits: Chingari App
Hindi

राहुल शर्मा

राहुल के पास 115k चिंगारी और 8 मिलियन व्यूज हैं। वह अब अभिनेता बन चुके हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। चिंगारी पर राहलु कॉमिक टाइमिंग के लिए लोकप्रिय हैं।

Image credits: Chingari App

Tomato Face Pack: टमाटर जैसे लाल होंगे गाल, 3 फेसपैक करेंगे कमाल

बारिश के लिए बेस्ट हैं Sara Tendulkar के 10 Outfits

किचन में पैसे छुपाने समेत इन 6 अनोखे तरीके से महिलाएं करती हैं बचत

Maya का स्टाइल Anupama पर 100 टका भारी, महंगी साड़ियों से भरी अलमारी!