Hindi

गुल्लक से लेकर गहने तक, इन 6 अनोखे तरीके से महिलाएं करती हैं बचत

Hindi

महिला को कहते हैं घर की लक्ष्मी

महिलाएं पैसे बचाने में पुरुषों से आगे होती हैं। हाउस वाइफ हो या फिर वर्किंग उन्हें मनी सेविंग करने के कई तरीके बता होते हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे बचाएं रुपए।

Image credits: freepik
Hindi

गुल्लक में रखती हैं पैसे

कई महिलाओं की आदत घर में गुल्लक रखने की होती है। वो हर रोज उस में कुछ ना कुछ पैसे डालती हैं। धीरे-धीरे वो इसके जरिए काफी रुपए जमा कर लेती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डिब्बे में पैसे रखने की आदत

महिलाओं को कहीं से भी पैसे मिलते हैं तो वो किचन के डिब्बे में रख देती हैं। उन्हें याद उसके बारे में नहीं रहता है, जिसकी वजह से वो उसे खर्च नहीं कर पाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

गहनों की खरीदारी

महिलाओं के हाथ अगर भारी रकम लगती है तो वो इसे बैंक में जमा करने की बजाय गहने में खर्च करना पसंद करती हैं। वो छोटे-मोटे गहने सेविंग के रूप में ले लेती हैं जिसकी कीमत बढ़ती जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

किट्टी पार्टी

मीडिल फैमिली की महिलाएं किट्टी पार्टी करती हैं। ये ना सिर्फ उनके मनोरंजन का जरिया बनता है, बल्कि यहां वो छोटे-मोटे रकम जमा करती हैं। इमरजेंसी में जो इनके काम आता है।

Image credits: pexels
Hindi

कम जोखिम में निवेश

वर्किंग महिलाएं कम जोखिम उठाने वाला निवेश करती हैं। वो ज्यादातर पैसे एफडी और अन्य सरकारी बचत योजनाओं में लगती हैं। शेयर मार्केट और रियल एस्टेट से दूर रहती हैं।

Image credits: google
Hindi

ज्यादा पार्टी नहीं करतीं

पुरुष जहां चाय और पार्टी में पैसे उड़ा देते हैं। वहीं वर्किंग महिलाएं इससे बचकर मनी सेविंग करती हैं। वो दोस्तों से ज्यादा फैमिली टाइम को तवव्जों देती हैं।

Image credits: pexels

Maya का स्टाइल Anupama पर 100 टका भारी, महंगी साड़ियों से भरी अलमारी!

ईद पर शाहरुख से लेकर सैफ के पठानी सूट स्टाइल को करें ट्राई

10 PHOTOS: सावन में भाग्यश्री से लें साड़ी स्टाइटल करने की इंस्पिरेशन

बकरीद पर दिखना है स्टाइलिश,तो पाक एक्टर हुमायूं सईद को करें कॉपी