अगर आप गर्मी में कोई शादी या फंक्शन अटैंड कर रही हैं तो अनुपमा की एक्ट्रेस की यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसका फैब्रिक हल्का होता है, जिससे स्टाइलिश लुक के साथ गर्मी भी नहीं लगेगी।
यह बनारसी साड़ी पार्टी, फेस्टिव और वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप भी एक्ट्रेस छवि पांडे की तरह अपने मनपसंद रंग की साड़ी चुन सकती हैं।
इस साड़ी का सिल्क फैब्रिक टच में है। अनुपमा की एक्ट्रेस माया इसमें कमाल की लग रही हैं। इसको आप हैवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर कर काफी अच्छा लुक क्रिएट कर सकती हैं।
कॉटन साड़ी आज कल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ी को स्टाइल करने में आप क्रिएटिवटी का उपयोग कर सकते हैं। यह साड़ी काफी सॉफ्ट होती है।
अगर आप किसी ऐसे फंक्शन में जा रही है, जहां आपको ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनना है और ग्लैमरस भी दिखना है तो यह जरी वर्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको काफी अच्छा एथेनिक लुक देगी।
आप छवि की तरह सेक्विन नेट साड़ी भी आजमा सकती हैं। ये थोड़ी एक्सपेंसिव होती हैं लेकिन बॉडी हगिंग होने की वजह से इनका लुक कमाल का आता है।
अनुपमा की एक्ट्रेस छवि पांडे की यह साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है। इस पर कमाल का एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है, जो आपको काफी रॉयल और रिच लुक देगा।
नेट की ब्लैक कलर की डिजाइनर साड़ी शादियों में बहुत पॉपुलर है। इसका नेट फैब्रिक काफी सॉफ्ट है। यह साड़ी मैचिंग ब्लाउज पीस के साथ पेयर की जा सकती है।
समर के सीजन में बांधनी प्रिंट वैराइटी काफी पसंद की जाती है। माया की ये मल्टीकलर साड़ी भी उसी का हिस्सा है और ये काफी स्टाइलिश दिख सकती है।
ऑर्गेना कपड़े की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन ऑर्गेना फैब्रिक की वजह से लुक बहुत की शानदार आता है। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।
फ्रिल साड़ियां इन दिनों काफी चलन में हैं। छवि पांडे के ऊपर ये लाइट कलर काफी कमाल का दिख रहा है। इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
माया की ये डिजाइनर जॉर्जेट साड़ी भी बहुत खूबसूरत है। यह साड़ी डबल शेड में होने की वजह से कमाल की लग रही है और इसका लुक भी अट्रैक्टिव है।