Other Lifestyle

EID पर सारा से लेकर करीना तक के शरारा सूट से लें आइडिया

Image credits: Instagram

आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट है परफेक्ट

अगर आप कुछ लाइटवेट फ्लोरल प्रिंट पहनना चाहते हैं तो आलिया भट्ट की तरह ब्लैक फ्लोरल प्रिंट शरारा कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ जंक ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

यंग गर्ल्स ट्राई करें अनन्या पांडे का शरारा लुक

कुंवारी लड़कियों पर अनन्या पांडे की तरह इस तरीके का ग्रीन शरारा कुर्ता बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ आप छोटा सा मांग टीका भी लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लुक को करें रीक्रिएट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सुंबुल इकबाल के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह बहुत खूबसूरत रेड कलर का शरारा कुर्ता पहने नजर आ रही है। उसके साथ नेट की चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram

दीपिका पादुकोण का शरारा लुक

डार्क ग्रीन कलर के शरारा कुर्ता पर खूबसूरत गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ कुर्ता बेहद खूबसूरत लगेगा और इसके साथ आप बड़े-बड़े झुमके पहनकर अपना लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram

कियारा आडवाणी का लुक है एकदम परफेक्ट

व्हाइट और पिंक लहरिया चुन्नी के साथ ऑफ व्हाइट कलर का स्टेप वाला शरारा कुर्ता भी ईद के मौके पर आपको स्टाइलिश लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram

एकदम रॉयल लुक देगा करीना का शरारा लुक

करीना कपूर खान के इस गोल्डन शरारा लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने शॉट लटकन वाला कुर्ता पहना है और उसके साथ गोल्डन कलर का ही शरारा कैरी किया है।

Image credits: Instagram

ईद के लिए परफेक्ट है मलाइका अरोड़ा का शरारा लुक

इस ग्रीन कलर के शरारा कुर्ता में मलाइका अरोड़ा एकदम मुस्लिम गर्ल लग रही है। आप भी इस तरीके का शरारा स्टाइल ईद पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

क्लासी लुक देगा शिल्पा शेट्टी का शरारा लुक

फाइन जरदोजी वर्क किया हुआ डबल शेडेड पिंक शरारा कुर्ता ईद के मौके पर बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ इयररिंग्स और हाथ में कड़े पहने। 

Image credits: Instagram

कृति सेनन के शरारा लुक से लें आइडिया

ईद पर हरा रंग पहनना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में कृति सेनन के इस लुक से आप आइडिया ले सकते हैं, जिसमें वह ग्रीन कलर का बहुत खूबसूरत शरारा सूट पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram