Hindi

बेल्ट साड़ी

लाइट वेट की इस तरह की साड़ी भी कमाल का ऑप्शन है। आप हिना की तरह इसे यूनिक लुक देने के लिए बलून स्लीव्स ब्लाउज और बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Hindi

डबल शेड साड़ी

साड़ी में डबल शेड का पैटर्न हमेशा ही नया लुक देता है। हिना की ये मल्टी कलर साड़ी इसका सबूत है। इसे उन्होंने सिंपल फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है और कमाल लग रही हैं। 

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

लाइनिंग साड़ी

हिना खान का ये लुक भी कमाल है। लाइनिंग वाली साड़ी को थोड़े से ट्विस्ट के संग पहन हिना बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

ऑरगेन्जा साड़ी

ऑरगेन्जा साड़ी में नॉर्मल बालों का बन बनाकर हिना खान ने ये लुक क्रिएट किया है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया है।

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

ऑफ व्हाइट कलर की इस साड़ी को हिना ने सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज के साथ ही कैरी किया है। इस तरह की साड़ी को किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है। क्योंकि सीक्वेन साड़ी शानदार दिखती हैं।

Image credits: Hina khan instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

तस्‍वीर में हिना खान ने ट्रांसपेरेंट डिजाइनर वाली लाइट शेड की साड़ी पहनी है। साड़ी को हिना ने बहुत ही रॉयल अंदाज में कैरी किया है। आप चाहें तो ये एलिगेंट लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

चेक डिजाइन साड़ी

हिना खान हमेशा साड़ी को ट्विस्ट के संग पहनती हैं। अब उनकी इस चेक डिजाइन साड़ी के साथ लॉन्ग चोली ब्लाउज ही देख लीजिए। ये लुक को बहुत ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

जैकेट साड़ी

इस जैकेट साड़ी में हिना खान एकदम क्लासी लुक में दिखाई दे रही हैं। उनके इस लुक से नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है।

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

रफल्ड साड़ी

हिना खान के इस लुक पर फैंस ने जमकर तारीफें की थीं। उनकी ये वाइट रफल्ड साड़ी सबसे अलग और काफी क्लासिक है। इसे आप अपने ऑप्शन में जरूर रखें। 

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

हॉल्टर ब्लाउज और साड़ी

हिना ने साड़ी के साथ मैचिंग के कुंदन के चोकर नेकपीस को साथ में पेयर किया है। हॉल्टर स्लीवलेस डिजाइन वाला ब्लाउज एक्ट्रेस को ग्लैमरस लुक दे रहा है। 

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

हिना खान की यह लहरिया साड़ी कमाल ऑप्शन है। सिल्वर एंड ब्लैक रंग की एंब्रायडरी वाली साड़ी में हिना किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं दिख रही हैं। 

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

बोल्ड लुक

मेसी हेयर बन और बालों में लगी फ्लोरल एक्सेसरीज पूरे लुक में चार चांद लगा रही है। अगर आप ईद पर कुछ बोल्ड चुनना चाहती हैं तो हिना के इस लुक को जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Hina Khan instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक

हिना खान ने इस साड़ी लुक को पूरी तरह से ट्रेडिशनल बना दिया है जो कि ईद के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप भी उनकी तरह सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो के साथ विंग्ड आईलाइनर और काजल चुन सकती हैं। 

Image credits: Hina Khan instagram

8 लेटेस्ट Eid Mehndi Designs लगाएं, सब कहेंगे सुबहान अल्लाह!

छोटी हाइट की लड़कियों के लिए बेस्ट है Avika gor के 10 वेस्टर्न ड्रेसेज

बारिश के मौसम में चींटियों को कैसे भगाएं? अचूक 8 Home Remedies

क्या टैटू वाले लोग कर सकते हैं रक्तदान? जानें क्या कहता है WHO