Hindi

छोटी हाइट की लड़कियों के लिए बेस्ट है Avika gor के 10 वेस्टर्न ड्रेसेज

Hindi

कम उम्र में बनाया नाम

'बालिका वधू' से छोटे पर्दे पर नाम बनाने वाली अविका साउथ की फिल्मों में धूम मचा रही हैं। '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट्स' के साथ वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं

Image credits: Instagram
Hindi

एक्टिंग के साथ अविका के स्टाइल के चर्चे

अविका गौर की एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल के भी काफी चर्चे होते हैं। वेस्टर्न आउटफिट में तो वो कयामत ढाहती हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जिसे यंग लड़कियां कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग ब्लेजर में अविका गौर

लॉन्ग ब्लैक ब्लेजर में अविका कौर स्टाइलिश लुक दे रही हैं। वनपीस आउटफिट के दोनों तरफ एंबॉर्डरी की गई है जो ड्रेस को और भी यूनिक बना रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक रफल फ्रॉक में अविका

येलो कलर के हॉल्टर नेक रफल फ्रॉक में अविका गौर काफी प्यारी लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट में उम्र के साथ-साथ हाइट का अंदाजा भी लगाना मुश्किल होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस विथ डेनिम जैकेट

अविका गौर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट का पेयर करके एक अलग लुक देने की कोशिश की है। क्लॉथ शूज और फ्रंट हेयर कट स्टाइल को इस ड्रेस के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ड्रेस में कयामत ढाहती अविका

शॉर्ट हाइट की लड़कियों के लिए अविका गौर का यह लुक परफेक्ट रहेगा। रेड कलर के स्ट्रिप ड्रेस में वो अपने बस्ट एरिया को फ्लॉन्ट कर रही हैं। डेट नाइट के लिए इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल नेक टॉप विथ जैकेट में अविका गौर

अविका गौर ने ब्लैक जींस के साथ ब्लैक फुल नेक टॉप को पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने सिल्वर वर्क वाले जैकेट को डाला है जो उनके पूरे लुक को यूनिक बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी गाउन में अविका गौर

कई बार कम हाइट की लड़कियां गाउन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। अविका गौर का यह लुक उनके कंफ्यूजन को दूर कर सकता है। शिमरी कटआउट गाउन में वो काफी हॉट लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शॉर्ट स्लिट ड्रेस

व्हाइट शॉर्ट स्लिट ड्रेस कम हाइट की लड़कियों को लंबा दिखाने का काम करता है। अविका गौर का व्हाइट शॉर्ट स्लिट ड्रेस काफी स्टनिंग लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अविका गौर

रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अविका गौर सेक्सी लुक दे रही हैं। बॉडीकॉन ड्रेस शॉर्ट और लॉन्ग हाइट दोनों तरह की लड़कियों पर शूट करता है। आप भी अदाकारा की तरह कुछ ऐसा आउटफिट ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक वनपीस ड्रेस में अविका

शॉर्ट वनपीस ड्रेस में अविका गौर ऑसम लुक दे रही हैं। लंबी ईयरिंग के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है। बालों को लाइट कर्ल करके खुला रखा है।

Image credits: Instagram

बारिश के मौसम में चींटियों को कैसे भगाएं? अचूक 8 Home Remedies

क्या टैटू वाले लोग कर सकते हैं रक्तदान? जानें क्या कहता है WHO

5 फुट की लड़कियों के लिए बेस्ट हैं Ankita lokhande के 10 सूट

न्यूड होना, भूख मारने के लिए रूई खाना...एक्स मॉडल की कहानी डराने वाली