Hindi

न्यूड होना, भूख मारने के लिए रूई खाना...एक्स मॉडल की कहानी डराने वाली

Hindi

एक्स मॉडल एस्मेराल्डा सी-रेनॉल्ड्स की कहानी

15 साल की उम्र में मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखने वाली Esmeralda Seay Reynolds ने मॉडलिंग इंडस्ट्री के उस राज को खोला है जो हिला देने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

15 साल की उम्र में मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम

पेंसिल्वेनिया मूल निवासी एस्मेराल्डा को 15 साल की उम्र में NYC में क्लिक मॉडल मैनेजमेंट ने खोजा। लेकिन 58 किलो की होने के बाद भी उन्हें भारी करार दिया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडलिंग के लिए घटाया वजन

वैराइटी के साथ बात करते हुए एस्मेराल्डा ने बताया कि 9 किलो वजन कम करके वो 49 किलो की हुई तब फेमस एजेंसी नेक्स्ट के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

16 साल की उम्र में कॉटन खाने की सलाह

सी-रेनॉल्ड्स ने कहा कि एक अज्ञात एजेंट ने उन्हें 16 साल की उम्र में पेट भरा हुआ महसूस करने और भूख मिटाने के लिए ऑर्गेनिक बॉल खाने का आदेश दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडलिंग इंडस्ट्री का काला चेहरा

सी रेनॉल्डस ने दावा किया कि फैशन वीक के दौरान बाथरूम स्ट्रालों में साइज जीरो कि मॉडल उल्टियां करती हैं। छह सप्ताह के काम के लिए उन्हें केवल करीब 11 हजार रुपए मिले थे।

Image credits: Instagram
Hindi

एजेंसी पर लगाया बड़ा आरोप

सी-रेनॉल्ड्स ने कहा कि मुझे नहीं पता होता था कि मॉडलिंग में कितने पैसे मिलते हैं। मुझे कोई रिसिट नहीं दी जाती थी। मेरी एजेंसी पैसा ले लेती थी। कुछ पता नहीं चला था।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लेशियर में स्लिप ड्रेस में कराया फोटोशूट

एक्स मॉडल ने बताया कि कैसे एक अज्ञात फोटोग्राफर के निर्देश पर ठंडे मौसम में एक ग्लेशियर पर चढ़ने को मजबूर किया गया था। एक स्लिप ड्रेस के अलावा कुछ भी पहने को नहीं दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सबके सामने कपड़े बदलने पर किया गया मजबूर

उस वक्त उनकी उम्र 17 साल की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे वहां पर सबके सामने कपड़े बदलने पर मजबूर किया गया। हमें नंगे होना पड़ा। जब विरोध किया तो मेरा हाथ पकड़ लिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ज्यादा से ज्यादा पतले होने पर दिया जाता है जोर

उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पतले होने पर मॉडलिंग इंडस्ट्री में जोर दिया जाता है। ऐसे-ऐसे फोटोशूट के लिए काम कराए जाते हैं जो जानलेवा होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इसलिए छोड़ा मॉडलिंग इंडस्ट्री

सी रेनॉल्ड ने बताया कि मॉडलिंग करते हुए आपको भोजन से दूर रहना पड़ता है। रिश्ते खराब होते हैं। जिसकी वजह से मैंने इंडस्ट्री को छोड़ दी। मॉडलिंग की वजह से उनका लीवर खराब हो गया था।

Image credits: Instagram

ट्रेडिशनल में एकदम बवाल काटती हैं Manisha Rani, लें Fashion Tips

क्लीवेज फ्लॉन्ट करना है तो श्वेता तिवारी के डीप नेक आउटफिट से लें IDEA

Eid हॉलीडे पर बिना वीजा के इन 6 देशों में घूमने का मौका, बना लें प्लान

Eid का चांद दिखने के लिए बेस्ट हैं Dipika Kakar की ननद के 10 Look