Hindi

मेटेलिक शरारा

ईद के दिन अगर आप भी चांद की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सबा इब्राहिम का ये ड्रेस कॉपी कर सकती हैं। उनका ये मेटेलिक शरारा कमाल की चॉइस है। 

Hindi

रेड एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन

ईद पर आप लाल और हरे रंग की कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो सबा की तरह शरारा सेलेक्शन कर सकती हैं। इसके साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करना भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

बेबी पिंक गाउन

ईद के मौके पर आप सबा इब्राहिम के इस खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसमें सबा ने बेबी पिंक कलर का गाउन कैरी किया हुआ है। इसको उन्होंने ज्वैलरी के साथ खूबसूरत बनाया है।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

न्यूड कलर ड्रेस

सबा इब्राहिम की तरह लवेंडर कलर का ये ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। आज कल न्यूड कलर काफी ट्रेंड में है, जो आपको ईद के दिन ट्रेंडी और खूबसूरत दिखने में मदद करेंगे।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

प्रिंटेड सूट

आप सबा की तरह ऐसा प्रिंटेड सूट अपने लिए सिलेक्ट कर सकती हैं। प्रिंटेड सूट के साथ सलवार से लेकर पेंट और प्लाजो ट्राई कर सकती हैं। आप अपने हिसाब से कलर भी सिलेक्ट कर सकती हैं।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

लाइट शेड शरारा

शरारा सूट का ट्रेंड हमेशा बना रहता है लेकिन इस बार लाइट कलर के शरारा सूट का काफी क्रेज है। आप भी इस बार ईद पर कुछ डिफरेंट कलर का शरारा ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

अगर आप सूट पहनती हैं तो इस बार चिकनकारी कुर्ता या इस तरह का वाइट प्रिंट सूट चुनें। व्हाइट कलर का कुर्ता हमेशा आपको एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

फ्रॉक सूट प्लाजो

ओरेंज एंड गोल्डन कलर का फ्रॉक सूट प्लाजो सेट भी आप ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं इतना ही नहीं लुक को एन्हांस करने के लिए ज्वैलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

न्यू लुक करें ट्राई

अगर आप ईद पर कुछ स्टनिंग ड्रेस पहनना चाहती हैं। तो इसके लिए दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की तरह प्रिंट वाला ये आउटफिट भी आजमा सकती हैं। ये आपके लुक को एन्हांस करने में मदद करेगा।

Image credits: Saba ibrahim instagram
Hindi

हैवी कढ़ाई सूट

इस तरह के हैवी कढ़ाई सूट और दुपट्टा पहनने का भी आपके पास ऑप्शन है। आपको ऐसे सूट में दर्जनों कलर मिल जाएंगे। आपको बस अपनी पसंद के हिसाब से खरीदना है।

Image credits: Saba ibrahim instagram

PHOTOS: UPSC में 116वीं रैंक होल्डर आशना चौधरी खूबसूरती में हैं नं 1

खाली पेट या कुछ खाकर कैसे करना चाहिए योग- जानें

Jagannath Rath Yatra में पहनें ऐसे कपड़े, इन पर लगा बैन

Sports Bra खरीदने के लिए देखें Disha Patani का कलेक्शन