Hindi

खाली पेट या कुछ खाकर कैसे करना चाहिए योग- जानें

Hindi

कैसे करना चाहिए योग

अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि जब हम योगा करते हैं, तो हमें इसे खाली पेट करना चाहिए या कुछ खाकर करना चाहिए? तो आइए आपको बताते हैं योग करने का सही तरीका..

Image credits: freepik
Hindi

योग करने से पहले क्या खाएं

एक्सपर्ट के मुताबिक आपको कभी भी खाली पेट योग नहीं करना चाहिए, ना ही बहुत ज्यादा हैवी मील लेनी चाहिए। आप हल्का-फुल्का स्नैक्स लेकर योग कर सकते हैं। इससे आपकी एनर्जी डाउन नहीं होगी।

Image credits: freepik
Hindi

योग करने से पहले खाएं फल

योग से पहले केले, जामुन या तरबूज जैसे आसानी से पचने वाले फलों का सेवन करें। ये नेचुरल शुगर, फाइबर और विटामिन से भरपूर होते हैं जो हमें एनर्जी देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

स्मूदी पीकर करें योग की शुरुआत

फलों, हरी पत्तेदार सब्जियों और बादाम के दूध या नारियल पानी का यूज करके स्मूदी बनाएं। आप इसमें प्रोटीन पाउडर, चिया सीड्स या अलसी भी मिला सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

योग करने से पहले खाएं दही या ग्रीक योगर्ट

लो फैट दही या ग्रीक योगर्ट को ताजे फल, ग्रेनोला या नट्स के साथ मिलाएं। दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पाचन में मदद कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

साबुत अनाज देंगे योग में एनर्जी

साबुत अनाज जैसे- दलिया या क्विनोआ शरीर को एनर्जी और कार्बोहाइड्रेट देते हैं। आप इसके साथ कुछ फल, नट बटर या शहद डालकर खा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

योग करने से पहले खाएं सलाद

पत्तेदार साग, सब्जियों और ग्रिल्ड चिकन या टोफू जैसे लीन प्रोटीन के साथ सलाद योग से पहले खाना बेहतर विकल्प है।

Image credits: freepik
Hindi

योगा करने से पहले खाएं एनर्जी बार

आप घर में ही सूखे मेवे, बीज और ड्राई फ्रूट्स डालकर एनर्जी बार बना सकते हैं। बस इसमें शक्कर की जगह नेचुरल शुगर जैसे- खजूर या गुड़ का इस्तेमाल करें।

Image Credits: freepik