Hindi

इंटरनेशनल योगा डे पर इन 10 रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन

Hindi

विश्व योग दिवस 2023

21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन के महत्व को बताते हुए आप इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: Instagram @vs_rangolis_arts
Hindi

योगा डे सिंपल रंगोली डिजाइन

विश्व योग दिवस पर घर आंगन या किसी संस्थान के बाहर आप इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: Instagram @vs_rangolis_arts
Hindi

योगा डे रंगोली डिजाइन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अगर आप कुछ  डिफरेंट रंगोली की तलाश कर रहे हैं, तो आप इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मंडला आर्ट रंगोली डिजाइन

इन दिनों मंडला आर्ट बहुत ज्यादा चलन में है। ऐसे में विश्व योग दिवस पर आप इस तरीके की मंडला रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इजी रंगोली डिजाइन फॉर योग दिवस

इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर अगर आप रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरह हाथ जोड़ते हुए शख्स की रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: Instagram @rangoli.an.art
Hindi

योग डे रंगोली में इन रंगों का करें इस्तेमाल

लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंग का यूज करते हुए कमल का फूल बनाकर इस तरीके से सूर्य नमस्कार करते हुए आप रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: Instagram @vs_rangolis_arts
Hindi

योग दिवस रंगोली डिजाइन

रंगोली में अगर आप कुछ क्रिएटिव बनाना चाहते हैं तो इस तरीके से लड़की की योगा करते हुए तस्वीर बना सकते हैं।

Image credits: Instagram @artasia_rangoliandcrafts
Hindi

योग डे खूबसूरत रंगोली डिजाइन

योगा डे पर इस तरीके की प्राणायाम करती हुई एक लड़की रंगोली के रूप में बना सकते हैं।

Image credits: artasia_rangoliandcrafts
Hindi

सैंड आर्ट रंगोली डिजाइन

रंगोली में रंगीन रेत का इस्तेमाल करके आप इस तरीके की रंगोली भी विश्व योग दिवस पर बना सकते हैं।

Image Credits: Instagram @artasia_rangoliandcrafts