Hindi

स्नेक मसाज से लेकर स्लैप फेशियल तक 7 अजीबोगरीब ब्यूटी ट्रीटमेंट

Hindi

वीयर्ड ब्यूटी ट्रीटमेंट्स

स्किन को रिजूवनेट, जवान और चमकदार बनाने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते हैं। इसमें कुछ ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी होते हैं, जो वाकई बहुत अजीब हैं।

Image credits: freepik
Hindi

स्नेल फेशियल

स्नेल फेशियल इन दिनों बहुत ज्यादा चलन में है। इसमें घोंघे का झुंड आपके चेहरे पर छोड़ा जाता है और इसकी श्लेष्मा झुर्रियों को कम करने में और स्किन को टाइट करने में मदद करती है।

Image credits: google
Hindi

स्लैप फेशियल

कोरिया में स्लैप फेशियल किया जाता है। इसमें एक बार में 50 थप्पड़ गाल पर मारे जाते हैं, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरे की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।

Image credits: google
Hindi

वैम्पायर फेशियल

वैम्पायर फेशियल के लिए माइक्रोडर्माब्रेशन का उपयोग किया जाता है। इसके बाद प्लेटलेट्स युक्त प्लाज्मा को स्किन पर लगाया जाता है। इससे स्किन में इलास्टिसिटी और कोलाजन बढ़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्रायोथेरेपी

क्रायोथेरेपी में बर्फ के ठंडे पानी में शरीर को डुबोया जाता है, जिसे कोल्ड शावर भी कहा जाता है। इससे शरीर के ऊतक उत्तेजित होते हैं और स्किन टाइट होती है।

Image credits: freepik
Hindi

बर्ड पूप फेशियल

जापानी बुश वार्बलर पक्षी का मल इकट्ठा कर फेशियल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, इस पक्षी का मल एंजाइम और यूरिया से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देने का काम करता है।

Image credits: freepik
Hindi

सांप की मालिश

स्नेक मसाज इन दिनों खूब ट्रेंड में है। जिसमें चेहरे और शरीर पर 3-4 बिना जहर वाले छोटे-छोटे सांप छोड़े जाते हैं। यह ब्लड प्रेशर को कम करने और ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लीच थेरेपी

लीच या जोंक थेरेपी में ब्लड प्यूरीफाई करने के लिए शरीर में पर जोंक छोड़े जाते हैं, जो शरीर से अशुद्ध खून को चूसते हैं और स्किन को जवां बनाए रखते हैं।

Image credits: google

मराठी वेडिंग के लिए झक्कास हैं अंकिता लोखंडे ये 10 Looks

लंबा है जीना तो अपनाएं Dharmendra जैसी ऑर्गेनिक लाइफ

बेली फैट को कम करने के लिए बेस्ट ये योग

अरबपति होने राज! अंबानी फैमिली के बच्चों के Unique Name