बेली फैट को कम करने के लिए बेस्ट ये योग
Hindi

बेली फैट को कम करने के लिए बेस्ट ये योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023
Hindi

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023

21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य योग के महत्व को बताना है कि कैसे यह हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जरूरी है।

Image credits: freepik
बैली फैट को कम करता है योग
Hindi

बैली फैट को कम करता है योग

जब हमारा वेट गेन होता तो सबसे पहले मोटापा पेट पर नजर आता है और ये पेट की चर्बी दिखने में बहुत गंदी लगती है। ऐसे में इसे कम करने के लिए आप यह योगासन कर सकते हैं...

Image credits: freepik
रैबिट पोज (शशंकासन)
Hindi

रैबिट पोज (शशंकासन)

एड़ियों के बल पर बैठ जाए, सांस लेते समय हाथों को ऊपर उठाएं और सांस छोड़े तो माथे को जमीन की ओर लाते हुए आगे की ओर झुके और हाथों को घुमाते हुए अपने एड़ियों को पकड़ने की कोशिश करें।

Image credits: google
Hindi

स्फिंक्स (सलम्बा भुजंगासन)

इस आसन को करने के लिए अपने पेट के बल लेट जाए और नाभि को जमीन पर रखते हुए धीरे से अपनी छाती को ऊपर उठाएं और रीढ़ को लंबा करें।

Image credits: freepik
Hindi

फोरआर्म प्लैंक (फलकासन)

पेट की चर्बी को कम करने के लिए फलकासन या फोरआर्म प्लैंक बहुत फायदेमंद है। यह आपके पेट की चर्बी को कम करता है और कोर स्ट्रेंथ को बढ़ाता है।

Image credits: google
Hindi

साइड फोरआर्म प्लैंक (वसिष्ठासन)

साइड फोरआर्म प्लैंक करने के लिए प्लैंक पोजीशन में आए धीरे से अपने हाथ और पैर को उठाएं और सिर से एड़ी तक सीधी रेखा बनाएं। ये आसन कमर की चर्बी को करने में मदद करता है।

Image credits: google
Hindi

बैक टू सेंटर फोरआर्म प्लैंक

अपनी कोहनी को सीधे अपने कंधों के नीचे रखते करते हुए, फोरआर्म प्लैंक स्थिति पर लौटें। इस पोजीशन में कुछ सेकंड के लिए रहे और साइड फोरआर्म प्लैंक करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

डॉल्फिन पोज

अपने हिप्स को नीचे करें और अपने शरीर को एक उल्टे "वी" आकार में लाते हुए अपना वजन वापस करें। अपने फोर आर्म्स पर आराम करें और अपने सिर और गर्दन को रिलैक्स रखें।

Image credits: freepik

अरबपति होने राज! अंबानी फैमिली के बच्चों के Unique Name

USA में हिंदू राज्य, जहां चलती है ‘राम मुद्रा’?

माथे पर ही क्यों लगाते हैं तिलक?

भारत के इस गांव में महिलाएं नहीं पहनती कपड़े, पुरुषों के लिए अलग नियम