Hindi

महाराष्ट्रीयन लुक

अंकिता लोखंडे मराठी ड्रेसअप में बेहद खूबसूरत लगती हैं। यहां देखें उनके चुनिंदा 10 बेस्ट महाराष्ट्रीयन लुक, जो किसी भी मराठी वेडिंग में आप को एकदम झक्कास लुक देंगे।

Hindi

खूबसूरत लुगड़ा

अंकिता ने इस लुक के लिए रेड बॉर्डर का एक बेहद खूबसूरत येलो लुगड़ा पहना था, जिसमे वो कमाल की लग रही थीं। आप भी उनके इस बेहद सिंपल और क्लासी लुक को कॉपी कर सकते हैं। 

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

रॉयल लुक

अंकिता लोखंडे ने इस डार्क पिंक कलर की साड़ी के साथ मैचिंग पिंक कलर का शॉल भी कैरी किया। ये उनके लुक को रॉयल बना रहा है। 

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

फेडेड कलर बेस साड़ी

अंकित लोखंडे के इस खास लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं। इस खास फेडेड ब्लैक कलर बेस साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसमें रेड शेड का खूबसूरत बॉर्डर है। 

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

मैचिंग ज्वैलरी

मराठी लुक के लिए अंकिता के जैसी ज्वेलरी कैरी करें। पिंक कलर की साड़ी के साथ उन्होंने इस ज्वैलरी से लुक में चार चांद लगा दिए हैं। आप किसी भी मराठी शादी में इसे बेहिचक चुन सकती हैं।

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

ब्राइड लुक

अगर आप चाहें तो अंकिता के इस ब्राइड लुक से अपनी शादी के लिए भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह रॉयल ब्लू कलर बेस पर गोल्डन वर्क की साड़ी शानदार ऑप्शन है।

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

ऑथेंटिक मराठी ज्वेलरी

अंकिता ने रेड गोल्डन ब्लाउज के साथ ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी कैरी की है। अंकिता ने इस लुक में ऑथेंटिक मराठी ज्वेलरी पहनकर चार चांद लगाए हैं।

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

मराठी नथ और चंद्रकोर

यूनिक ब्लैक साड़ी के साथ रेड शॉल और गोल्डन मोजरी वाला ये लुक उनको बेहद खूबसूरत बना रहा है। इस लुक में गोल्डन ज्वेलरी, कमरबंद , मराठी नथ और चंद्रकोर ने जान डाल दी थी।

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

सिंपल और ट्रेडीशनल

अगर आप किसी मराठी शादी में सिंपल और ट्रेडीशनल दिखना चाहती हैं तो ये लवेंडर साड़ी भी बेहतरीन ऑप्शन है। इसे आप मैचिंग रिंग और नेकपीस के साथ बेहद शानदार तरह से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Ankita Lokhande instagram
Hindi

कमाल का ड्रेसिंग

अंकिता अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस और एलिगेंस से हमेशा ही फैन्स के बीच आग लगाती रहती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, अंकिता पर हर लुक में बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: Ankita Lokhande instagram

लंबा है जीना तो अपनाएं Dharmendra जैसी ऑर्गेनिक लाइफ

बेली फैट को कम करने के लिए बेस्ट ये योग

अरबपति होने राज! अंबानी फैमिली के बच्चों के Unique Name

USA में हिंदू राज्य, जहां चलती है ‘राम मुद्रा’?