स्टाइलिंग के मामले में अभय देओल का कोई जवाब नहीं हैं। करण देओल की शादी में उनको वाइट शेरवानी में देखा गया। इस वेडिंग लुक में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे।
अभय कम पार्टी में जाते हैं लेकिन जब भी जाते हैं तो अपने लुक की वजह से छा जाते हैं। आप अगर वेडिंग पार्टी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये पिंक थ्री सूट स्टाइल कॉपी कर सकते हैं।
अभय का ये लुक एवरग्रीन है। क्योंकि अक्सर लड़कों को ब्लैक एंड वाइट कॉम्बिनेशन कैरी किए देखा जाता है। आप भी किसी पार्टी में लुक आजमा सकते हैं।
अगर आप अपने किसी फ्रेंड की बैचलर पार्टी में या हैंगआउट करने पब जा रहे हैं तो अभय देओल का ये लुक एकदम परफेक्ट है। इसे ट्राई करना बिल्कुल भी मिस ना करें।
स्टाइलिंग का कोई रूल है। बस होना ये चाहिए कि आप अपना जो भी स्टाइल रखें, उसमें अच्छे लगें और उसे बेहतर तरीके से कैरी करें। आप सिंपल टी-शर्ट एंड पैंट के साथ स्नीकर भी पहन सकते हैं।
आप अपने वार्डरोब में इस स्टाइलिश लुक को भी रख सकते हैं। ब्लैजर के साथ आप अपनी ग्रूमिंग बेहतर तरीके से शो कर सकते हैं और लड़कियों का दिल जीत सकते हैं।
वाइट T Shirt और Jeans का Combination क्लासिक लगता है। ये एक ऐसी पेयरिंग है, जिसे आप बेझिझक कहीं भी ट्राय कर सकते हैं और लड़कियां इसे पसंद भी करती हैं।
अगर आप कम्फर्टेबल और बजट फ्रेंडली पार्टी लुक देख सकते हैं तो शर्ट भी ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ अपना अपना चेस्ट फ्लॉन्ट करते हुए लाइट ज्वैलरी कैरी कर सकते हैं।
चाहे डेट पर जा रहे हों या फिर दोस्तों के लिए हैंग आउट, ये स्कार्फ और गोगल स्टाइल काफी Attractive लगती है। आप इसे किसी भी शर्ट के साथ मैच कर सकते हैं।
स्किन टोन के हिसाब से चुने गए रंगों का लुक बहुत अच्छा आता है। अगर आपका कलर फेयर है तो आप ऐसे गाढ़े रंग ही चुनें। यह आपके लुक को ज्यादा बेहतर बनाता है।
लड़के हमेशा ध्यान रखें कि कपड़ों को सीजन के हिसाब से पहने। जैसे गर्मी में आप कैप भी अपने लुक में ऐड कर सकते हैं और यह आप पर अच्छा लगेगा।