Hindi

ट्राई करें ये स्पोर्ट्स ब्रा

दिशा पटानी फिटनेस फ्रीक हैं। वर्कआउट सेशन के दौरान दिशा को अक्सर स्टाइलिश जिमवियर और योगा वियर में देखा जाता है। आप भी दिशा की चुनिंदा स्पोर्ट्स ब्रा इस योगा डे ट्राई कर सकते हैं। 

Hindi

पैडेड स्टाइल ब्रा

एक बेहतर ब्रांड की Sports Bra आपको जिम के अनुसार सही और फिट लुक देती है। आप इस तरह की पैडेड वाली स्टाइलिश ब्रा भी कैरी कर सकती हैं जो कि आपकी बॉडी को अलग लुक देगी।

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

ये स्पोर्ट्स ब्रा करें ट्राई

हाई इंटेसिटी वर्कआउट करते वक्त आप दिशा की ये स्पोर्ट्स ब्रा ट्राई कर सकते हैं। यह आपको सही फिट देने और एक अच्छे पोश्चर को बनाए रखने में मदद कर सकती है।

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

वन-शोल्डर स्पोर्ट्स ब्रा

इस तस्वीर में दिशा ने वन-शोल्डर स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है। इस तरह की स्टाइलिश स्पोर्ट्स टॉप को आप भी अपने जिम के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

आप भी लें इंस्पिरेशन

जिम क्लोद्स पहने हुए दिख रही दिशा पटानी के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। डार्क ब्लू कलर का ब्रालेट टॉप भी योगा के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

बैक डिजाइन

ब्रा का डिजाइन बैक से भी स्टाइलिश लुक दे सकता है। जिसको आप जैकिट के बिना खूब फ्लॉन्ट कर सकती हैं। दिशा का ये लुक काफी स्टनिंग है। 

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

शाइनी स्पोर्ट्स ब्रा

इस तरह की शाइनी रबर कांटरास्ट वाली स्पोर्ट्स ब्रा भी काफी ट्रेंड में है। इस ब्रा में आपका बॉडी शेप फिट तो दिखेगा ही साथ ही आपको ये क्रॉप टॉप लुक देगी। 

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट

बैसे कॉटन ब्रा सभी मौसम के अनुसार फिट और बेस्ट रहती हैं। आप इस फेक्रिब में दिशा की ये पोल्का प्रिंट स्पोर्ट्स ब्रा ट्राई कर सकते हैं। इसका डिजाइन बॉडी लुक के अनुसार बेहतर है।

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

ब्रा कंफर्ट

हमेशा ध्यान रखें कि स्पोर्ट्स ब्रा ऐसी होनी चाहिए, जो आपके अंडरआर्म्स, शोल्डर स्ट्रैप की स्किन को किसी तरह से न दबाएं। जैसे स्टाइल के साथ दिशा को ये ब्रा कंफर्ट लुक दे रही है। 

Image credits: Disha Patani instagram
Hindi

वी नेक ब्रा

ब्रा पहनने के बाद ब्रेस्ट सेंटर में होने चाहिए और पूरी तरह से कप्स में होने चाहिए। अगर आपर दिशा की तरह कंफर्टेबल हैं तो ऐसी डीप वी नेक ब्रा भी ट्राई कर सकते हैं।

Image Credits: Disha Patani instagram