तैयार होना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है। वहीं फेस्टिव सीजन लगभग आने ही वाला है। ऐसे में आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी से का ये स्टनिंग लंहगा ऑप्शन में रख सकते हैं।
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप मनीषा की तरह का कंट्रास्ट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अगर हैवी डिजाइन वाला चुनेंगी तो और भी बढ़िया रहेगा।
मनीषा रानी का ये डिजाइनर लहंगा बहुत ही खूबसूरत है। आप भी इस तरह का डीप नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। जो कि आपकी ज्वैलरी को बेहतर तरीके से फ्लॉन्ट करेगा।
शिमरी साड़ियां हमेशा से पार्टी की पहली पसंद होती हैं। ये सभी के पहनने के लिए बेहद सूटेबल हैं और लाइट फैब्रिक से बनी होने की वजह से ये काफी आराम से आप इसे कैरी कर सकते हैं।
मनीषा रानी का ये इंडो वेस्टर्न लुक भी काफी कमाल का है। इस लाइट ब्लू लहंगा में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है। उनका ये स्टाइल कहर ढा रहा है।
ज्वेलरी सिलेक्ट करते समय अपने ऑउटफिट के कलर, पैटर्न और स्टाइल को जरूर ध्यान में रखें। मनीषा की तरह चोकर और रानी हार को बेहद सावधानी से स्टाइल करें नहीं तो आपका लुक खराब हो सकता है।
मनीषा रानी ने इस लुक में नेट फैब्रिक की सिमरी साड़ी पहनी है जो कि काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत है। ये साड़ी बिल्कुल प्लेन है, जिस पर सिक्विन ऐड किया गया है।
इस तरह की वाइब्रेंट साड़ी को आप भी ऑफ शोल्डर ब्लाउज या नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं। ये बहुत खूबसूरत दिखती हैं।
ब्लैक कलर हमेशा से पार्टी आउटफिट के लिए सूटेबल रहता है। आप इसमें साड़ी, लंहगा या कोई भी ड्रेस अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। साथ ही ये कलर आपको स्मिल दिखाता है।
तस्वीर में मनीषा ने ग्रीन कलर का सूट पहना है। इसे एंबेलिश्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया है। मेकअप भी उनका काफी सटल है वहीं उन्होंने हल्की ज्वैलरी कैरी की है।