Hindi

फेस्टिव लुक

तैयार होना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है। वहीं फेस्टिव सीजन लगभग आने ही वाला है। ऐसे में आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी से का ये स्टनिंग लंहगा ऑप्शन में रख सकते हैं। 

Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप मनीषा की तरह का कंट्रास्ट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अगर हैवी डिजाइन वाला चुनेंगी तो और भी बढ़िया रहेगा।

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

मनीषा रानी का ये डिजाइनर लहंगा बहुत ही खूबसूरत है। आप भी इस तरह का डीप नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। जो कि आपकी ज्वैलरी को बेहतर तरीके से फ्लॉन्ट करेगा। 

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ियां हमेशा से पार्टी की पहली पसंद होती हैं। ये सभी के पहनने के लिए बेहद सूटेबल हैं और लाइट फैब्रिक से बनी होने की वजह से ये काफी आराम से आप इसे कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न

मनीषा रानी का ये इंडो वेस्टर्न लुक भी काफी कमाल का है। इस लाइट ब्लू लहंगा में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है। उनका ये स्टाइल कहर ढा रहा है।

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

ज्वेलरी सिलेक्शन

ज्वेलरी सिलेक्ट करते समय अपने ऑउटफिट के कलर, पैटर्न और स्टाइल को जरूर ध्यान में रखें। मनीषा की तरह चोकर और रानी हार को बेहद सावधानी से स्टाइल करें नहीं तो आपका लुक खराब हो सकता है।

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

सिक्विन साड़ी

मनीषा रानी ने इस लुक में नेट फैब्रिक की सिमरी साड़ी पहनी है जो कि काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत है। ये साड़ी बिल्कुल प्लेन है, जिस पर सिक्विन ऐड किया गया है।

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज

इस तरह की वाइब्रेंट साड़ी को आप भी ऑफ शोल्डर ब्लाउज या नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं। ये बहुत खूबसूरत दिखती हैं। 

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

एवरग्रीन ब्लैक

ब्लैक कलर हमेशा से पार्टी आउटफिट के लिए सूटेबल रहता है। आप इसमें साड़ी, लंहगा या कोई भी ड्रेस अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। साथ ही ये कलर आपको स्मिल दिखाता है। 

Image credits: Manisha Rani instagram
Hindi

सटल मेकअप

तस्वीर में मनीषा ने ग्रीन कलर का सूट पहना है। इसे एंबेलिश्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया है। मेकअप भी उनका काफी सटल है वहीं उन्होंने हल्की ज्वैलरी कैरी की है।

Image credits: Manisha Rani instagram

क्लीवेज फ्लॉन्ट करना है तो श्वेता तिवारी के डीप नेक आउटफिट से लें IDEA

Eid हॉलीडे पर बिना वीजा के इन 6 देशों में घूमने का मौका, बना लें प्लान

Eid का चांद दिखने के लिए बेस्ट हैं Dipika Kakar की ननद के 10 Look

PHOTOS: UPSC में 116वीं रैंक होल्डर आशना चौधरी खूबसूरती में हैं नं 1