Hindi

चींटियों को कहें अलविदा

अगर आप भी किचन और पूरे घर में चीटियों की मौजदूगी से परेशान हो गए हैं तो हम आपके लिए खास 8 घरेलू उपाय लेकर आए हैं। इन घरेलू उपचारों से आप चींटियों को अलविदा कहें।

Hindi

चाक

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए चाक का उपयोग करें। चाक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों को दूर रखने में मदद करता है। वहां चाक छिड़कें जो चींटियों के प्रवेश बिंदु हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नींबू

चींटियों के प्रवेश द्वार पर नींबू निचोड़ें या छिलके रख दें। आप फर्श को उस पानी से भी धो सकते हैं जिसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाया गया हो। चींटियों को इसकी गंध पसंद नहीं होती है।

Image credits: pexels
Hindi

काली मिर्च

चींटियां, काली मिर्च से नफरत करती हैं। उन जगहों पर काली मिर्च छिड़कें जहां से चींटियां आ रही हैं। आप काली मिर्च और पानी का घोल भी स्प्रे कर सकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

संतरा

संतरा, नींबू के समान होता है। गर्म पानी में कुछ संतरे के छिलकों का पेस्ट बना लें। इसको चींटियों के आसपास फैलाएं और बाद में पोंछ लें। संतरे के छिलकों को रसोई में भी रख सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नमक

घर के कोनों पर नमक फैलाने से चींटियों को दूर रखने में मदद मिलेगी। पानी उबालकर इसमें बड़ी मात्रा में नमक मिलाएं। अब एक स्प्रे बोतल में डालकर इसे स्प्रे करें।

Image credits: pexels
Hindi

सफेद सिरका

चींटियां सफेद सिरके की गंध सहन नहीं कर सकतीं। बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरके का घोल तैयार करें। इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और खिड़की, दरवाजों पर छिड़कें।

Image credits: pexels
Hindi

दालचीनी

घर के प्रवेश द्वार और उन जगहों पर जहां से आपको लगता है कि चींटियां आ सकती हैं, दालचीनी और लौंग रखें। यह आपके घर में ताजगी और महक बनाए रखने का एक अच्छा तरीका है। 

Image credits: pexels
Hindi

पुदीना

चींटियों को पुदीना की गंध पसंद नहीं है और वे उन क्षेत्रों से दूर रहती हैं जहां इसके निशान होते हैं। पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें और सूखा पुदीना भी छिड़क सकते हैं।

Image credits: pexels

क्या टैटू वाले लोग कर सकते हैं रक्तदान? जानें क्या कहता है WHO

5 फुट की लड़कियों के लिए बेस्ट हैं Ankita lokhande के 10 सूट

न्यूड होना, भूख मारने के लिए रूई खाना...एक्स मॉडल की कहानी डराने वाली

ट्रेडिशनल में एकदम बवाल काटती हैं Manisha Rani, लें Fashion Tips