ईद पर शाहरुख से लेकर सैफ के पठानी सूट स्टाइल को करें ट्राई
Other Lifestyle Jun 27 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:facebook
Hindi
सैफ अली खान पठानी सूट लुक
बकरीद के मौके पर आप इस तरीके का ब्लू और व्हाइट पठानी सूट पहन सकते हैं। इसके साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: facebook
Hindi
बकरीद पर ट्राई करें वरुण धवन जैसा स्टाइल
नेक पर एंब्रॉयडरी वाला शॉर्ट कुर्ता और आंखों में काजल लगाकर आप वरुण धवन की तरह इस तरीके का पठानी सूट लुक भी ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एकदम रॉयल है अजय देवगन का पठानी सूट लुक
अगर आप रॉयल और क्लासी पठानी सूट लुक कैरी करना चाहते हैं, तो अजय देवगन के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं, जिसमें वह व्हाइट शॉर्ट कुर्ता और सलवार पहने हैं और सनग्लास लगाया है।
Image credits: facebook
Hindi
टॉल बॉयज पर स्टाइलिश लगेगा शाहिद का लुक
लंबे लड़कों के ऊपर शाहिद कपूर का इस तरीके का लुक बहुत स्टाइलिश लगेगा, जिसमें वह साइड स्लिट फुल बटन लॉन्ग कुर्ता और सलवार पहने नजर आ रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रणवीर सिंह का इंडो वेस्टर्न लुक
ईद के मौके पर अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रहे हैं, तो पर्पल कलर का शर्ट कुर्ता पैंट और उसके ऊपर इस तरीके की लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
फ्लोरल प्रिंट पठानी सूट करें ट्राई
अगर आप व्हाइट और ब्लैक प्लेन पठानी सूट पहनने की जगह कुछ फ्लोरल प्रिंट में ट्राई करना चाहते हैं, तो सलमान खान के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
पठानी सूट पर डालें स्कार्फ
ब्लैक कलर के पठानी सूट को एनहांस करने के लिए आप उस पर ब्लू या किसी कंट्रास्ट कलर का स्कार्फ डाल सकते हैं और ऋतिक रोशन की तरह ऐसा लुक ट्राई कर सकते हैं।