Hindi

टमाटर फेस पैक

आज हम आपको टमाटर से तीन प्रकार के फेस पैक बनाने की जानकारी दे रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा टमाटर जैसा लाल और ग्लोइंग नजर आएगा।

Hindi

चीनी-टमाटर फेस पैक

आप सबसे पहले टमाटर को मैश करके उसका रस निकाल लें। अब इस रस में एक चम्मच चीनी मिला दें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाते हुए पैक तैयार करें।

Image credits: pexels
Hindi

आएगा नेचुरल ग्लो

अब इस पैक को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए लगाएं। इस पैक को आराम से सूखने दें। अब अपने चेहरे को पानी से धो लीजिए और देखेंगे कि इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आ रहा है।

Image credits: pexels
Hindi

नींबू-टमाटर फेस पैक

चेहरे की चमक बढ़ाने में टमाटर और नींबू दोनों बहुत ही मददगार है। टमाटर को पीसकर उसमें छोटा चम्मच नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अब चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ें।

Image credits: freepik
Hindi

रंगत में सुधार

यह स्किन को एक्सेस ऑयल को कम करने में काफी मदद करता हैं। अब सादे पानी से चेहरा वॉश कर लें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे की रंगत में सुधार हो रहा है। 

Image credits: pexels
Hindi

शहद-टमाटर पैक

टमाटर पिगमेंटेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं। टमाटर और शहद को मिलाकर फेसपैक बनाएं। इस पैक को लगाने से डीप क्लीनिंग होती है और स्किन सॉफ्ट बनती है। 

Image credits: pexels
Hindi

कील-मुंहासे से छुटकारा

टमाटर और शहद का मिश्रण लगान लगाने से कील मुंहासे और जिद्दी निशान से जल्दी छुटकारा मिलता है। चेहरे पर ये लगा पैक जब सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

ऑयल को करेगा क्लीन

टमाटर के बने फेक पैक लगाने से चेहरे पर खूब निखार आता है। विटामिन-C होने के कारण ये चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी साफ करता है। 

Image credits: pexels
Hindi

कितनी बार लगाएं?

टमाटर फेस पैक, रोम छिद्रों को भी साफ करता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप लगातार इसे वीक में 3 बार लगाएं, इससे आपको जल्द चेहरे पर असर देखने को मिलेगा। 

Image Credits: pexels