आज हम आपको टमाटर से तीन प्रकार के फेस पैक बनाने की जानकारी दे रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा टमाटर जैसा लाल और ग्लोइंग नजर आएगा।
आप सबसे पहले टमाटर को मैश करके उसका रस निकाल लें। अब इस रस में एक चम्मच चीनी मिला दें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाते हुए पैक तैयार करें।
अब इस पैक को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए लगाएं। इस पैक को आराम से सूखने दें। अब अपने चेहरे को पानी से धो लीजिए और देखेंगे कि इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आ रहा है।
चेहरे की चमक बढ़ाने में टमाटर और नींबू दोनों बहुत ही मददगार है। टमाटर को पीसकर उसमें छोटा चम्मच नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अब चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ें।
यह स्किन को एक्सेस ऑयल को कम करने में काफी मदद करता हैं। अब सादे पानी से चेहरा वॉश कर लें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे की रंगत में सुधार हो रहा है।
टमाटर पिगमेंटेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं। टमाटर और शहद को मिलाकर फेसपैक बनाएं। इस पैक को लगाने से डीप क्लीनिंग होती है और स्किन सॉफ्ट बनती है।
टमाटर और शहद का मिश्रण लगान लगाने से कील मुंहासे और जिद्दी निशान से जल्दी छुटकारा मिलता है। चेहरे पर ये लगा पैक जब सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।
टमाटर के बने फेक पैक लगाने से चेहरे पर खूब निखार आता है। विटामिन-C होने के कारण ये चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी साफ करता है।
टमाटर फेस पैक, रोम छिद्रों को भी साफ करता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप लगातार इसे वीक में 3 बार लगाएं, इससे आपको जल्द चेहरे पर असर देखने को मिलेगा।