Hindi

नूडल स्ट्रैप शॉर्ट ड्रेस

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा नूडल स्ट्रैप शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरीके का लुक आप भी बारिश में आउटिंग पर जाते वक्त ट्राई कर सकती हैं।

Hindi

जंप सूट

खुले बाल, नो मेकअप लुक और ऑफ शोल्डर जंप सूट में सारा बेहद रिफ्रेशिंग और खूबसूरत लग रही हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और इन्हें आप इस सीजन में जरूर ट्राई करें।

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए सारा का ये लुक काफी कूल है। इस तरह की बॉडीकॉन फुल स्लीव्स ड्रेस भी रैनी सीजन में कमाल दिखती हैं। आप भी इस लुक को रीक्रिएटर कर स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

कलरफुल पेयरिंग

सारा तेंदुलकर के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जिसमें वो परपल टॉप और प्रिंटेड शॉर्ट के साथ लूज श्रग पहनी हैं।

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

लॉन्ग ड्रेस

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए सारा का ये लाइट वेट गाउट कमाल का है। आपको अगर कहीं बारिश के मौसम में पार्टी में जाना है तो इस तरह की लॉन्ग ड्रेस पहने, इसमें आप बहुत प्यारी लगेंगी।

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

सारा की ये ब्लैक एंड वाइट थीम वाली शॉर्ट ड्रेस तो सबसे कमाल चॉइस है। इसे आप बरसात में कहीं भी पहनकर जा सकती हैं। इसमें आपको उमस भी नहीं लगेगी और लुक भी परफेक्ट लगेगा।

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस आप भी गर्मी और बारिश के मौसम में ट्राई कर सकते हैं। ये ना सिर्फ कमाल का लुक देती है बल्कि इस पर डेंट भी लगते हैं। 

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

मैक्सी ड्रेस

सारा तेंदुलकर की तरह आप मैक्सी ड्रेस भी आजमा सकती हैं। बरसात के मौसम में मैक्सी ड्रेस की कई वैराइटी मारकेट में उपलब्ध रहती है।

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

क्रॉप टॉप एंड शॉर्ट्स

अगर आप कहीं घूमने जाना चाहती हैं तो इस तरीके का क्रॉप टॉप एंड शॉर्ट्स कैरी करें। आप चाहें तो नीचे शूज या फिर क्रॉक्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Sara Tendulkar instagram
Hindi

एवरग्रीन फैशन

अगर आप सिंपल दिखना चाहती हैं तो वाइट टी-शर्ट एंड ब्लैक जींस का फैशन एवरग्रीन है। आप चाहतें तो इसके साथ स्टॉल कैरी करें और कूल से कंट्रास्ट में फुटवियर पहनें।

Image credits: Sara Tendulkar instagram

किचन में पैसे छुपाने समेत इन 6 अनोखे तरीके से महिलाएं करती हैं बचत

Maya का स्टाइल Anupama पर 100 टका भारी, महंगी साड़ियों से भरी अलमारी!

ईद पर शाहरुख से लेकर सैफ के पठानी सूट स्टाइल को करें ट्राई

10 PHOTOS: सावन में भाग्यश्री से लें साड़ी स्टाइटल करने की इंस्पिरेशन