Hindi

ओवल शेप फेस Girls दिखेंगी सुंदर+सलोनी! बनाएं किंजल बहू से 7 Hairstyle

Hindi

अपलिफ्ट हेयरबन

बॉडीकॉन ड्रेस पहन रही हैं तो अनुपमा फेम निधि शाह सा अपलिफ्ट हेयरबन बनाना न भूलें। ऐसा बन आपके ओवल शेप फेस को इनहेंस कर देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

आपने मेसी बन हेयरस्टाइल बनाई होगी लेकिन निधि शाह की तरह ट्रेडीशनल या वेस्टर्न आउटफिट संग मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल बना कर देखें। ओवल शेप फेस में ऐसे हेयरस्टाइल जंचते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ पोनीटेल में लगाएं गजरा

साड़ी या लहंगा में साउथ इंडियन टच लाना चाहती हैं तो हाफ पोनीटेल में गजरा लगा सकती हैं। बालों को थोड़ा ढीला ही बांधे ताकि फेस लुक इनहेंस हो सके। 

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयरस्टाइल

लंबे बालों के साथ आप सिंपल हेयरस्टाइल चुनना चाहती हैं तो वेवी हेयर चुनें। बालों को आप चाहे तो पसंदीदा रंग में रंग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बन में लगाएं गजरा

अप लिफ्ट बन हो या लोअर लिफ्ट, आप गजरा लगाकर बन को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। ट्रेडीशनल वियर के साथ ऐसा लुक जम जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी बन लगेगा कमाल

अगर आपके बाल सिल्की हैं तो आसानी से क्लिप और बैंड की मदद से मेसी बन बना सकती हैं। साड़ी से लेकर जींस तक में ऐसे बन फैशनेबल लुक देते हैं। 

Image credits: instagram

Heavy Bust लगेगा सुडैल, वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज Ideas से निखारें साड़ी

नाती नातिन को दें गॉडेस की 8 चेन डिजाइन, बेटी का ससुराल में बढ़ेगा मान

रंगारंग फंक्शन में Stylish दिखेंगी Teacher! 26 Jan को चुनें ऑरेंज सूट

झुमकी+बाली का गया जमाना ! 2gm में बनवाएं सुई धागा Gold Earrings