नाती नातिन को दें गॉडेस की 8 चेन डिजाइन, बेटी का ससुराल में बढ़ेगा मान
Other Lifestyle Jan 15 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड चेन विद बप्पा लॉकेट
अपने छोटे को गिफ्ट करने के लिए यह एक बेस्ट चेन डिजाइन हो सकता है। बप्पा की लॉकेट से सजे गोल्ड चेन आप अपनी नातिन को दे सकते हैं। आप अपने हैसियत के अनुसार इसे सोनार से बनवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऊं लॉकेट डिजाइन
ऊं लॉकेट डिजाइन ज्यादातर लोग पहनना पसंद करते हैं। आप इस तरह के गोल्ड चेन बेटी के संतान को दे सकते हैं। भगवान शिव हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सरस्वती लॉकेट चेन
विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती का लॉकेट छात्रों और शिक्षकों के लिए परफेक्ट विकल्प है। इसे आप सोनार से बनवा भी सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मां दुर्गा लॉकेट चेन
शक्ति की देवी दुर्गा का लॉकेट बेटियों के लिए परफेक्ट है। इसे हल्के और स्लीक चेन डिज़ाइन में तैयार किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लक्ष्मी लॉकेट चेन
देवी लक्ष्मी के लॉकेट का चेन डिज़ाइन धन और समृद्धि का प्रतीक है। यह लॉकेट अक्सर खास मौकों के लिए दिया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हनुमान लॉकेट चेन
हनुमान जी का लॉकेट शक्ति और साहस का प्रतीक है। इस डिज़ाइन को पहनकर आप अपने व्यक्तित्व में आत्मविश्वास और प्रेरणा को जोड़ सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्का चेन डिजाइन
अगर आप कुछ हल्का लेकिन ट्रेडिशनल+मॉर्डन चेन के डिजाइन के तलाश में हैं तो आप इस ऑप्शन को देख सकते हैं। ऊं के लॉकेट में स्टोन जड़ा है और चेन भी काफी पतला है।