Hindi

Republic Day 2025: ऑफिस में दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें 7 पटियाला सूट

Hindi

साटन पटियाला सूट डिजाइन

आप ऑफिस में साटन पटियाला सूट पहनकर जा सकती हैं। पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशन सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन पटियाला विद शॉर्ट कुर्ती

आप कुछ इस डिजाइन का पटियाला भी ट्राई कर सकती हैं। शिफॉन पटियाला के साथ शॉर्ट कुर्ती के साथ जैकेट एक मॉर्डन लुक आपको क्रिएट करने में मदद  करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्काई कलर पटियाला विद बंद गला कुर्ता

स्काई कलर के पटियाला के साथ ऑफ व्हाइट बंद गला कुर्ता काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है। फुल स्लीव्स ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रे कलर का पटियाला सूट

ग्रे कलर का पटियाला सूट काफी यूनिक लुक क्रिएट करता है। राउंड शॉर्ट कुर्ता के साथ पटियाला पजामा काफी स्टाइलिश लगता है। आप ऑफिस में कुछ इस तरह का लुक भी क्रिएट करके जा सकती हैं.

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क पटियाला सूट

स्ट्रेट कुर्ता के साथ पटियाला का यह डिजाइन काफी एलिगेंट लुक क्रिएट कर रहा है। मिरर वर्क से सजे इस कुर्ता के साथ आप जींस भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क पटियाला सूट

अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती है तो फिर एंब्रॉयडरी वर्क वाले पटियाला सूट को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाएं। ब्लैक की जगह आप गणतंत्र दिवस पर ग्रीन या भगवा रंग का सूट चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

पतली छुईमुई नहीं कहेगा कोई! चुनें 'मिर्जापुर की बीना भाभी' सी 7 साड़ी

मॉडर्न बहुरानी लगेगी सादगी की मूरत, पहनें साध्वी हर्षा सी सोबर साड़ी

रूप-रंग पर छाएगा निखार, हैवी Bust की वुमन पहनेंगी ये 7 ब्लाउज डिजाइंस

कश्मीरी सूट में कमाल लगीं Akash Ambani की साली,देखें Diya Mehta का लुक