उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खूबसूरत साध्वी के नाम से जानी जाने वाली हर्षा रिछारिया के साड़ी लुक्स को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साध्वी हर्षा की तरह पहनें टिशू साड़ी
मॉडर्न बहुरानी सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए रस्ट ग्रीन कलर की टिशू साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिस पर गोल्डन कलर का मिरर वर्क किया गया है और बीच में छोटी-छोटी बूटियां भी दी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी
डेली वियर में सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक बेस में रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ बोट नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
कलमकारी साड़ी में झलकेगी सादगी
कॉटन की कलमकारी साड़ियां आपके लुक में चार-चांद लगा देगी। आप बेज बेस में मेहरून और ब्लैक प्रिंटेड कलमकारी साड़ी पहन सकती हैं। उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
कोटा सिल्क साड़ी
कोटा सिल्क साड़ी बहुत ही एलिगेंट और हल्की फूली हुई रहती है, जो आपके लुक को एन्हांस कर सकती हैं। आप ऑरेंज बेस में गोल्डन जरी वर्क की हुई कोटा सिल्क साड़ी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो शिफॉन साड़ी
डेली वेयर के लिए बहु इस तरह की येलो कलर की प्लेन फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी कैरी करें। उसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।