कश्मीरी सूट में कमाल लगीं Akash Ambani की साली,देखें Diya Mehta का लुक
Other Lifestyle Jan 15 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
लोहड़ी पर छाईं आकाश अंबानी की साली
आकाश अंबानी की साली और श्लोका अंबानी की बहन दीया मेहता हाल ही में लोहड़ी के फंक्शन पर एकदम स्टाइलिश लुक में नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
ओवर साइज सूट किया कैरी
दीया मेहता ने लाइट ब्लू कलर का स्टाइलिश ओवर साइज कुर्ता पहना हैं। जिसे सुनहरी एंब्रॉयडरी से सजाया गया, नेकलाइन, स्लीव्स और दामन वर्क ने कुर्ते को हैवी लुक दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
कंट्रास्ट पजामे के साथ स्टाइल किया कुर्ता
दीया मेहता ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पिंक कलर का बॉटम पहना, जिसमें ब्लू और ग्रीन कलर का पेच है और गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी नीचे की हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल लुक में स्टाइलिश लगीं दीया मेहता
दीया मेहता ने अपने लुक को पूरा करने के लिए केवल छोटे से पर्ल ड्रॉपलेट्स वाले इयररिंग्स पहनें और नो मेकअप किया। इसके साथ उन्होंने 65000 की Hermes oran की पिंक कलर की चप्पल पहनी।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन है दीया मेहता
श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता पेशे से एक स्टाइलिश हैं और अंबानी परिवार की हर फंक्शन में अपनी बहन को सजाने की जिम्मेदारी बहन दीया मेहता की ही होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर भी दीया मेहता खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।