शादियों का सीज़न है! ननद-भाभी की जोड़ी सबसे खास दिखे इसके लिए 5 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन देखें। पटोला प्रिंट से लेकर वेलवेट तक, हर स्टाइल में दिखेंगी कमाल।
जबसे अदिति राव हैदरी और पीवी सिंधु के शादी का फोटो आउट हुआ है, ऐसे प्लेन फुल स्लीव विथ राउंड नेक ब्लाउज ट्रेंड में है। आप भी साड़ी-लहंगे के लिए इस ब्लाउज डिजाइन को बना सकते हैं।
राउंड नेक ब्लाउज इस तरह से गले को पैक रखने के साथ-साथ सर्दियों में आपके साड़ी को डिजाइर लुक भी देती है। इस तरह के ब्लाउज में आप फुल या पिर थ्री-फोर्थ स्लीव रख सकते हैं।
सिल्क बनारसी से उब गए हैं और शादी में कुछ यूनिक चाहते हैं, तो पटोला प्रिंट के क्लासी ब्लाउज से कुछ और अच्छा हो ही नहीं सकता। सब में खास और अलग दिखने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
सब्यासाची के ये डिजाइनर पीस आपके भाभी और ननद की जोड़ी को शादी में हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। ये स्पेशल डिजाइन आपके साड़ी और लहंगा दोनों के साथ जचेगा।
भाभी-ननद के लिए हो या दो बहनों के लिए इस तरह ऑर्गेंजा या फिर टिशू साड़ी के साथ वेलवेट के ब्लाउज बेहद क्लासी और डिजाइनर लगेंगे।