ननद-भाभी की जोड़ी होगी हिट, जब पहनेंगी ब्लाउज के 5 लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Jan 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
शादियों का सीज़न है! ननद-भाभी की जोड़ी सबसे खास दिखे इसके लिए 5 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन देखें। पटोला प्रिंट से लेकर वेलवेट तक, हर स्टाइल में दिखेंगी कमाल।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
जबसे अदिति राव हैदरी और पीवी सिंधु के शादी का फोटो आउट हुआ है, ऐसे प्लेन फुल स्लीव विथ राउंड नेक ब्लाउज ट्रेंड में है। आप भी साड़ी-लहंगे के लिए इस ब्लाउज डिजाइन को बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
राउंड नेक ब्लाउज इस तरह से गले को पैक रखने के साथ-साथ सर्दियों में आपके साड़ी को डिजाइर लुक भी देती है। इस तरह के ब्लाउज में आप फुल या पिर थ्री-फोर्थ स्लीव रख सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पटोला प्रिंट ब्लाउज
सिल्क बनारसी से उब गए हैं और शादी में कुछ यूनिक चाहते हैं, तो पटोला प्रिंट के क्लासी ब्लाउज से कुछ और अच्छा हो ही नहीं सकता। सब में खास और अलग दिखने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कंठी ब्लाउज डिजाइन
सब्यासाची के ये डिजाइनर पीस आपके भाभी और ननद की जोड़ी को शादी में हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। ये स्पेशल डिजाइन आपके साड़ी और लहंगा दोनों के साथ जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
भाभी-ननद के लिए हो या दो बहनों के लिए इस तरह ऑर्गेंजा या फिर टिशू साड़ी के साथ वेलवेट के ब्लाउज बेहद क्लासी और डिजाइनर लगेंगे।