लहंगा हो या फिर साड़ी, खास लुक के लिए आप सिंपल के बजाय स्ट्राइप्ड रफल ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।
सस्ती साड़ियों के लुक को महंगा बनाना चाहते हैं तो सिंपल या प्लेन शिफान के रफल ब्लाउज बनवा कर पहन सकती हैं।
आप सिल्क की जरी साड़ी के साथ भी सिल्क के रफल ब्लाउज पहन अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। प्लेन ब्लाउज भी आपको मेम साब वाला लुक देगा।
आप लॉन्ग स्लीव रफल ब्लाउज पहन सिंपल साड़ी के लुक में चार चांद लगाएं। ऐसे ब्लाउज में कॉलर लुक सोबर लगेगा।
पतले स्लीव के ब्लाउज आप प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन एकदम ग्लैमर लगेंगी। अपनी वॉर्डरोब में ऐसे ब्लाउज जरूर रखें।
पोल्का डॉट रफल ब्लाउज आप सिल्क की पोल्का साड़ी के साथ पहनें। ऐसे स्लीवलेस ब्लाउज गर्मियों के साथ ही ठंड में कूल लगेंगे।