ऑफिस में होगी तारीफ की बौछार ! साड़ी संग पहनें 8 Padded Blouse Design
Other Lifestyle Jan 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पैडेड ब्लाउज डिजाइन
पैडेड ब्लाउज स्टाइल के साथ कॉन्फिडेंस भी कमाल का देते हैं। आप भी अक्सर पार्टी के लिए इन ब्लाउज का इस्तेमाल करती हैं तो ये आदत छोड़ डेली वियर में भी इसे पहनें फैशन क्वीन दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन पैडेड ब्लाउज डिजाइन
सीक्वेन वर्क गोल्ड पैडेड ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। इसे वी नेक पर तैयार किया गया है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगी। इसे आप सोबर साड़ी संग टीमअप कर डिसेंट लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी पैडेड ब्लाउज
की होल पैर्टन पर तैयार ये बनारसी पैडेड ब्लाउज आप ऑफिस से लेकर डेलीवियर के लिए चुनें। आजकल ये बहुत डिमांड में है। इसे स्टिच कराने के अलावा रेडीमेड भी खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन पैडेड ब्लाउज
ब्रेस्ट ज्यादा हैवी है तो डीप नेक की बजाय आर स्वीटहार्ट नेक लाइन चुनें। यहां सारा फोकस क्लीवेज पर होता है। आप जब भी टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं बैक थोड़ा डीप रखें तभी लुक खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राइंगल शेप ब्लाउज डिजाइन
इन महिलाओं के कंधे चौड़े होते हैं वह पैडेड स्टाइल ट्राइंगल शेप ब्लाउज पहन सकती हैं। ये जितने खूबसूरत लगते हैं उतना हॉट लुक देते हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन
कॉलर नेक ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये फैशन में ग्रेस जोड़ देता है। आप पैडेड स्टाइल पर इसे सिलवा सकती हैं। वहीं, कॉलर नहीं पसंद तो हॉल्टर नेक परफेक्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
वी नेक ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देता है। आप सिंपल लेकिन ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। आजकल रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज मिल लगे हैं।