सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश और यूनिक बनाने के लिए स्लीव डिजाइन बहुत खास होती है। आप भी भड़कीले ब्लाउज की कुछ फैशनेबल पहनना चाहती हैं तो इन स्लीव्स को जरूर देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटआउट स्लीव डिजाइन
लहंगे के साथ अक्सर महिलाएं फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं लेकिन आप स्लीव्स को कटआउट लुक देते तो स्टाइल दें। इसे पहनने के बाद चूड़ी-कंगन की जरूरत नहीं पडे़गी।
Image credits: Pinterest
Hindi
रफल स्लीव डिजाइन
डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो रफल स्लीव पर ऐसा सोबर ब्लाउज सिलवाएं। यहां ब्लाउज बिल्कुल प्लेन रखा गया है हालांकि आप लेस की मदद से थोड़ा डेकोरेट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर फुल स्लीव
अगर वी नेक और स्लीवलेस से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर पर फुल स्लीव चुनें। ये बोल्ड होकर भी रिवीलिंग नहीं लगेगा और आउटफिट को भी फैशनेबल बनाएगा।
Image credits: khushi kapoor/instagram
Hindi
वन साइड स्लीव डिजाइन
आजकल यंग गर्ल्स को वन साइ़़ड ब्लाउज पसंद आ रहा है। आप पुरानी साड़ी को किसी तरह कैरी करना चाहती हैं तो टेलर भैया से बैलून स्लीव पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैलून स्लीव डिजाइन
बैलून स्लीव ब्लाउज हर महिला के पास होनी चाहिए। श्रद्धा आर्या ने स्लीव तो पतला रखते हुए फुग्गा वाला लुक दिया है आप चाहे तो पुरे स्लीव बैलून लुक में बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
केप स्लीव डिजाइन
यहां रेडी टू वियर साड़ी के साथ केप स्लीव लगाई गई हैं जो एस्थेटिक लुक दे रही है। आफ भी कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो इस तरह की स्लीव्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।