Hindi

Paper Carry Bags से बनाएं कमाल की चीजें, ट्राई करें ये 5 Reuse Idea!

Hindi

इन 5 तरीकों से करें कैरी बैग को रियूज

पुराने पेपर बैग्स को फेंकने की बजाय उन्हें क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करें! बच्चों के लिए क्राफ्ट, घर की सजावट, गिफ्ट रैपिंग और भी बहुत कुछ बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेपर बैग से बनाएं किड्स क्राफ्ट आइटम्स

बच्चों को इन पेपर बैग्स से फन क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स जैसे मास्क, पेपर डॉल्स, या हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने के लिए प्रेरित करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोरेज ऑर्गेनाइजर बनाएं

पेपर बैग्स को मजबूत बनाने के लिए उन्हें कार्डबोर्ड से सपोर्ट करें। फिर इन बैग्स का इस्तेमाल छोटे-छोटे सामान जैसे स्टेशनरी, चार्जर या कॉस्मेटिक्स को स्टोर करने के लिए करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

होम डेकोर के लिए इस्तेमाल करें

पुराने पेपर बैग्स से छोटे-छोटे फ्लावर्स, हैंगिंग डेकोरेशन या वॉल आर्ट बनाएं। पेपर को काटकर 3D फ्लावर्स बनाएं। बैग्स से हैंगिंग लैंपशेड्स या गारलैंड बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY बुक कवर बनाएं

अपने बच्चों की स्कूल की किताबों या अपनी फेवरेट नोटबुक्स को कवर करने के लिए पेपर बैग का इस्तेमाल करें। इसे डेकोरेट करने के लिए पेंट्स या मार्कर्स का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गिफ्ट रैपिंग पेपर बनाएं

पुराने पेपर बैग्स को काटकर उनकी सादगी में अपनी क्रिएटिविटी जोड़ें। उन पर रंग-बिरंगे डूडल, स्टिकर्स, या रिबन लगाकर उन्हें खूबसूरत गिफ्ट रैपिंग पेपर में बदल दें।

Image credits: Pinterest

गिनीज और यूनेस्को धरोहर की शान: आखिर क्यों खास है कालका-शिमला रेल रूट?

ऑफिस में होगी तारीफ की बौछार ! साड़ी संग पहनें 8 Padded Blouse Design

Blouse की बढ़ जायेगी शान ! डोरी छोड़ लगवाएं Unique Sleeves Design

बिटिया के ब्याह में होंगे मां के चर्चे, पहनें रवीना टंडन से 8 लहंगे