तेजस्वी प्रकाश टीवी की हॉट एक्ट्रेस में शुमार है। एथनिक से वेस्टर्न ड्रेस वह बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं। आप भी पार्टी के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस का कलेक्शन जरूर देखें।
तेजस्वी जैसी रेडी टू वियर साटन साड़ी आप ऑनलाइन 1000 रु तक आराम से खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज चुना। आप चाहे तो ब्रालेट पहनें। साथ में मिनिमल एक्सेसरीज वियर जरूर करें।
छपाई वर्क साड़ी का क्रेज फिर से लौट आया है। फैशन डीव दिखना है तेजा की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती है। एक्ट्रेस ने विंटेज लुक फ्लॉन्ट करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज+ नो जूलरी पहनी हैं।
रेडी वियर ब्लैक साड़ी आपको कई पैर्टन मिल जायेगी। ये शरारा और पैसिंल स्कर्ट में भी आती है। आप भी तेजा की तरह मल्टीकलर ब्लाउज पहन इसे बोल्ड लुक दें। ये महफिल में बहुत सेसी लगेगा।
ब्लैक साड़ी फेस्टिव सीजन से पार्टी लुक में जान डाल देती है। अट्रेक्टिव दिखना है तो बॉर्डर या फिर मल्टीकलर एंब्रॉयडरी में इसे विकल्प बनाएं। रेडीमेड 2-3 हजार तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी
फॉर्मल लुक के लुए तेजस्वी सी प्रिंटेड सिल्क साड़ी चूज करें। ये कंफर्ट+ फैशन भी कमाल का देती है। एक्ट्रेस ने मैचिंग बोटनेक ब्लाउज, शॉर्ट इयररिंग्स और जूड़े संग लुक कंप्लीट किया है।
2025 में सीक्वेन साड़ी का ट्रेंड है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1k तक ये मिल जायेगी। जिसे आप ट्यूब या ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनें।
बॉर्डर वर्क प्लेन हरी साड़ी को रॉयल लुक देते हुए तेजस्वी ने राउंड नेक पर पिंक कलर का ब्लाउज स्टाइल किया है, जो बहुत ज्यादा प्यारा लग रहा है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।