1K में दिखेंगी मल्लिका ए हुस्न, वियर करें तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी !
Hindi

1K में दिखेंगी मल्लिका ए हुस्न, वियर करें तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी !

तेजस्वी प्रकाश साड़ी लुक
Hindi

तेजस्वी प्रकाश साड़ी लुक

तेजस्वी प्रकाश टीवी की हॉट एक्ट्रेस में शुमार है। एथनिक से वेस्टर्न ड्रेस वह बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं। आप भी पार्टी के लिए साड़ी ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस का कलेक्शन जरूर देखें।

Image credits: insta- tejasswiprakash
रेडी टू वियर साटन साड़ी
Hindi

रेडी टू वियर साटन साड़ी

तेजस्वी जैसी रेडी टू वियर साटन साड़ी आप ऑनलाइन 1000 रु तक आराम से खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज चुना। आप चाहे तो ब्रालेट पहनें। साथ में मिनिमल एक्सेसरीज वियर जरूर करें।

Image credits: insta- tejasswiprakash
ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी डिजाइन
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी डिजाइन

छपाई वर्क साड़ी का क्रेज फिर से लौट आया है। फैशन डीव दिखना है तेजा की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती है। एक्ट्रेस ने विंटेज लुक फ्लॉन्ट करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज+ नो जूलरी पहनी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्लैक साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

रेडी वियर ब्लैक साड़ी आपको कई पैर्टन मिल जायेगी। ये शरारा और पैसिंल स्कर्ट में भी आती है। आप भी तेजा की तरह मल्टीकलर ब्लाउज पहन इसे बोल्ड लुक दें। ये महफिल में बहुत सेसी लगेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

ब्लैक साड़ी फेस्टिव सीजन से पार्टी लुक में जान डाल देती है। अट्रेक्टिव दिखना है तो बॉर्डर या फिर मल्टीकलर एंब्रॉयडरी में इसे विकल्प बनाएं। रेडीमेड 2-3 हजार तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी डिजाइन

फॉर्मल लुक के लुए तेजस्वी सी प्रिंटेड सिल्क साड़ी चूज करें। ये कंफर्ट+ फैशन भी कमाल का देती है। एक्ट्रेस ने मैचिंग बोटनेक ब्लाउज, शॉर्ट इयररिंग्स और जूड़े संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

2025 में सीक्वेन साड़ी का ट्रेंड है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1k तक ये मिल जायेगी। जिसे आप ट्यूब या ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

बॉर्डर वर्क प्लेन हरी साड़ी को रॉयल लुक देते हुए तेजस्वी ने राउंड नेक पर पिंक कलर का ब्लाउज स्टाइल किया है, जो बहुत ज्यादा प्यारा लग रहा है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

घर को सजाने की टेंशन खत्‍म! कम बजट में 5 चीजों से करें होम डेकोर

ननद-भाभी की जोड़ी होगी हिट, जब पहनेंगी ब्लाउज के 5 लेटेस्ट डिजाइन

सस्ती साड़ियों में भी दिखेंगी मेम साब! पहनें 7 Ruffel Blouse Design

बढ़ जाएगी की कानों की खूबसूरती और शान, पहनें Triangle Shape Earrings