Hindi

पतली छुईमुई नहीं कहेगा कोई! चुनें 'मिर्जापुर की बीना भाभी' सी 7 साड़ी

Hindi

प्लीटेड प्रीड्रेप साड़ी

अगर आप पतली हैं तो आपको ऐसी साड़ी पहनी चाहिए जो आपके लुक को थोड़ा हैवी दिखाएं।  प्लीटेड प्रीड्रेप साड़ी पहन आपका लुक फैशनेबल दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट येलो साटन साड़ी

साटन में आजकल प्लेन से लेकर फ्लोरल प्रिंट का खूब फैशन इन है। आप साड़ी में एलिगेंट लुक दिखाना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट येलो साटन साड़ी जरूर खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

निऑन ग्रीन डुअल शेड साड़ी

मार्केट में आपको चमकती हुई सिल्क की डबल शेड साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। अपने पसंद के शेड को आप स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनअदाएं भी बिखेर सकती हैं।

Image credits: Rasika Dugal/instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड ग्रीन कॉटन साड़ी

अगर आपका बजट कम है लेकिन सर्दियों में क्लासी लुक देना चाहती हैं तो कॉटन सिल्क मिक्स स्ट्राइप्ड साड़ियां चुन सकती हैं। यह साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज संग सिजलिंग लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बूटी बनारसी सिल्क साड़ी

पतली लड़कियां मम्मी की सिल्क बनारसी साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी साड़ी

ब्रोकेड स्लीवलेस ब्लाउज दिखने में हैवी लगते हैं। जब पतली लड़कियां हैवी लुक वाले ब्लाउज संग ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी साड़ी पहनेंगी तो उनके ही चर्चे चारों तरफ होंगे।

Image credits: Instagram@rasikadugal

मॉडर्न बहुरानी लगेगी सादगी की मूरत, पहनें साध्वी हर्षा सी सोबर साड़ी

रूप-रंग पर छाएगा निखार, हैवी Bust की वुमन पहनेंगी ये 7 ब्लाउज डिजाइंस

कश्मीरी सूट में कमाल लगीं Akash Ambani की साली,देखें Diya Mehta का लुक

1K में दिखेंगी मल्लिका ए हुस्न, वियर करें तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी !