Hindi

Mom की old Yallow Saree से 500 में बनवाएं फैंसी सूट, बचा लें हजारों

Hindi

गोटा पट्टी शरारा सूट डिजाइन

आप अपनी मां की ब्राइट कलर वाली पुरानी येलो साड़ी से ऐसा फैंसी गोटा पट्टी शरारा सूट डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें आप लेयरिंग एक्स्ट्रा गोटा यूज कराएं। अलग से गोटा दुपट्टा यूज करें।

Image credits: social media
Hindi

बंधेज प्रिंट कफ्तान शरारा सूट

कुछ यूनिक बनवाने का सोच रही हैं तो आप कॉटन या सिल्क बंधेज प्रिंट साड़ी का यूज करें। इस तरह की साड़ी से आप ऐसा प्रिंटेड बंधेज कफ्तान शरारा सूट बनवाकर स्टाइल से पहनें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा फ्रॉक सूट

इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा फ्रॉक सूट हमेशा एवरग्रीन रहता है। आप लाइटवेट वाली ऑर्गेंजा साड़ी को यूज करके ऐसा सेमी फ्रॉक और पैंट सेट बनवाएं। इसमें आपका लुक कमाल लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रायडर्ड लॉन्ग लेंथ सूट

एंब्रायडर्ड लॉन्ग लेंथ सूट को आप फेस्टिव या आउटिंग जैसे मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। इसके लिए हैवी साड़ी का यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वीनेक प्लेन येलो प्लाजो सूट

आप पुरानी सादा येलो साड़ी से ऐसा सोबर वीनेक प्लेन येलो प्लाजो सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप जितने डिफरेंट दुपट्टा स्टाइल करेंगी, सूट उतना ही महंगा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती फ्लेयर शरारा सूट

सुपर फैंसी स्टाइल के लिए आप ऐसा शॉर्ट कुर्ती फ्लेयर शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसें आप बॉर्डर वाली साड़ी यूज करें। इसमें कई सारे डिजाइन ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंप्लम स्टाइल शरारा सूट

पेंप्लम स्टाइल शरारा सूट को आपने ऑनलाइन काफी देखा होगा। लेकिन सस्ते में फैशनेबल लुक चाहिए तो आप पोल्का साड़ी से ऐसा पेंप्लम स्टाइल शरारा सूट, लोकल टेलर से डिजाइन कराएं।

Image credits: Pinterest

Republic Day 2025: ऑफिस में दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें 7 पटियाला सूट

पतली छुईमुई नहीं कहेगा कोई! चुनें 'मिर्जापुर की बीना भाभी' सी 7 साड़ी

मॉडर्न बहुरानी लगेगी सादगी की मूरत, पहनें साध्वी हर्षा सी सोबर साड़ी

रूप-रंग पर छाएगा निखार, हैवी Bust की वुमन पहनेंगी ये 7 ब्लाउज डिजाइंस