Hindi

मॉडर्न बहू का संस्कारी फैशन ! पहनें Anupamaa की काव्या सी Saree Design

Hindi

नेट साड़ी डिजाइन

अनुपमा की काव्या ने येलो नेट साड़ी कंट्रास्ट रेड सीक्वेन ब्लाउज के साथ स्टाइल की है। कम पैसों में मॉर्डन लुक चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें। साथ में नवरत्न नेकलेस पहनना न भूलें।

Image credits: Facebook
Hindi

गोल्डन साड़ी विद हैवी बॉर्डर

गोल्डन साड़ी फेस्टिव सीजन से लेकर पार्टी वियर में बहुत डिमांड में  रहती है। मदालसा शर्मा ने लहरिया स्टाइल में इसे कैरी किया है। जहां बॉर्डर वर्क है। बाजार में 1200 रु ये मिल जाएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

2 शेड सीक्वेन साड़ी

1000 रु तक काव्या की सीक्वेन साड़ी खरीदें। इसे ब्रालेट या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें। साथ में न्यूड मेकअप खिलेगा। एक्ट्रेस ने आउटफिट को हैवी लुक कर्ल हेयर स्टाइल संग दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

बनारसी साड़ी

बूटी वर्क पर काव्या की बनारसी साड़ी मैरिड वुमन पर प्यारी लगेगी। आप इसे पहन महारानी से कम तो बिल्कुल नहीं दिखेगी। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और ग्रीन अनकट नेकलेस कैरी किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी लगभग हर महिला के वॉर्डरोब में होती है। आप हैवी वर्क की बजाय इसे फ्लोरल प्रिंट पर खरीदें। आजकल ये फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। आप स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Facebook
Hindi

थ्रेड वर्क नेट साड़ी

थ्रेड वर्क पिंक नेट साड़ी में काव्या की खूबसूरती देखते बन रही है। एक्ट्रेस ने प्लेन स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज और लॉन्ग पर्ल इयररिंग्स स्टाइल किये हैं। सोबर लुक के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: Facebook
Hindi

रेड रफल साड़ी

पति को इंप्रेस करना है तो मदालसा शर्मा सी रेड रफल साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए ये बहुत बोल्ड लुक देती है। आप साथ में वन स्ट्रिप ब्लाउज और न्यूड मेकअप कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook

आस-पड़ोस की निगाहें रहेंगी आपके घर पर, ट्रेंडी कुशन कवर से सजाएं रूम

जींस शर्ट नहीं दोस्त की शादी पर पहनें कुर्ता पजामा, छा जाएंगे आप

बिन कुछ करे चलेगा हुस्न का जादू! पहनें 6 डिफरेंट Black कलर साड़ी

स्टाइल+कम्फर्ट, एक दाम में दो के मजे, चुनें ये 6 फैंसी पंजाबी जूतियां