Hindi

स्टाइल+कम्फर्ट, एक दाम में दो के मजे, चुनें ये 6 फैंसी पंजाबी जूतियां

Hindi

पंजाबी फैन्सी जूतियां

पंजाबी फैन्सी जूतियां हमेशा पसंद की जाती हैं। इन दिनों इन जूतियों का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। कई डिजाइन और स्टाइल की पंजाबी जूतियां इन दिनों मार्केट में अवेलेबल हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. जरी वर्क जूतियां

जरी वर्क पंजाबी जूतियां सभी की पहली पसंद है। ऐसी जूतियां पार्टीज या फिर फंक्शन में कैरी की जा सकती हैं। जरी वर्क वाली जूतियां कई कलर्स में भी अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. मोती-मिरर वर्क जूतियां

मोती-मिरर वर्क की जूतियां महिलाएं या फिर लड़कियां शादी या फिर वेडिंग रिसेप्शन में स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी जूतियां शॉप्स पर 150-200 रुपए की रेंज में उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. रेशमी धागों से कढ़ाई वाली जूतियां

रेशमी धागों से कढ़ाई की जूतियां इन दिनों काफी ट्रेंड में है। रंग-बिरंगे धागों से कढ़ाई वाली जूतियों को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. हैवी वर्क जूतियां

हैवी वर्क-छोटे-छोटे मिरर लगी जूतियां वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह जूतियां साड़ी, सूट या लहंगा पर भी स्टाइल की जा सकती हैं। ऐसी जूतियां डिफरेंट कलर्स में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सिल्वर वर्क जूतियां

सिल्वर वर्क वाली जूतियों का क्रेज यंग गर्ल्स में सबसे ज्यादा देखने मिल रहा है। सिल्वर के साथ रेशमी धागों से वर्क की ये जूतियां रीजनेबल रेट्स पर अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. रंग-बिरंगे सितारों वाली जूतियां

रग-बिरंगे सितारों वाली जूतियों को लेडीज शादी पार्टी में सबसे ज्यादा पहनना पसंद कर रही हैं। कई रंगों के सितारों से जड़ी ये जूतियां किसी भी आउटफिट के साथ मैच की जा सकती हैं।

Image credits: pinterest

Old हुआ प्लाजो-पैंट ! 1K में खरीदें कृति सेनन से शरारा सलवार सूट

उम्र सिर्फ एक नंबर! 2 बच्चों की मॉम के लिए माधुरी दीक्षित के 7 लहंगे

ननद-जेठानी-सास सब होंगी फ्लैट, पहन लें रश्मिका मंदाना से 6 फैन्सी सूट

Blouse Designs की नई क्वीन ! चेक करें मन्नारा चोपड़ा का कलेक्शन