Blouse Designs की नई क्वीन ! चेक करें मन्नारा चोपड़ा का कलेक्शन
Other Lifestyle Feb 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सीक्वेन ब्लाउज डिजाइन
पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी को फैशनेबल लुक देते हुए मन्नारा ने सीक्वेन ब्लाउज कैरी कया है। एक्ट्रेस ने ब्लाउज बोल्ड रखते हुए सिल्वर नेकलेस और गोल्डन झुमकी इयररिंग्स पहनी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन
ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डनिटी का तड़का लगाते हुए आप भी मन्नारा स वन स्ट्रिप बनारसी साड़ी ब्लाउज चुनें। एक्ट्रेस ने गला बहुत डीप रखा है पर इसे नॉर्मल नेकलाइन पर तैयार करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज
एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। बाजार में लेस और सितारा वर्क पर ब्लाउज की ढेरों वैरायटी मिल जायेगी। जिसे आप हैवी-प्लेन हर साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट ब्लाउज डिजाइन
नेट ब्लाउज सेसी लुक देता है। ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मन्नारा चोपड़ा ने ब्लैक साड़ी संग मैचिंग बोल्ड ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग ब्लाउज हर ड्रेस में जान डाल देता है। लहंगा संग ब्लाउज की तलाश है तो मन्नारा सा कटआउट ब्लाउज पहनें। ये आपको महफिल की रानी बना देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
जरकन वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज खूबसूरत लगता है। यहां क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए लुक मिनिमल रखा गया है। आप साड़ी संग ये ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन
ब्रॉड शोल्डर पर मन्नारा का हार्ट शेप ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। हालांकि ये डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर ज्यादा अच्छा लगेगा। अगर ये पैटर्न सिलवा रही हैं तो तो गले में ज्वेलरी न पहनें।