Hindi

सास चढ़ावे में चढ़ाएं Ruby+ Emerald Mangalsutra, बहू दिखेगी So Pretty

Hindi

रुबी+एमराल्ड का जड़ाऊ मंगलसूत्र

बहू के चढ़ावे में अगर आप हैवी मंगलसूत्र देना चाहते हैं, तो एक-डेढ़ तोले में इस तरीके का रूबी और एमराल्ड का हैवी पेंडेंट काले मोती की चेन में अटैच करवा कर दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलिकेट रुबी और एमराल्ड मंगलसूत्र

अगर आपकी बहू वर्किंग है और ऑफिस में डेलिकेट नेक पीस पहनना पसंद करती हैं, तो आप रूबी और एमराल्ड का ऐसा छोटा सा पेंडेंट बनवा सकती हैं। इसमें गोल्ड चेन और बीच में काले मोती डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी+लाइट ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र

डेलिकेट मंगलसूत्र पेंडेंट में आप इस तरीके से लाइट ग्रीन स्टोन और रूबी के साथ ही कुंदन का वर्क किया हुआ एक डेलिकेट और स्टाइलिश मंगलसूत्र भी अपनी बहू के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी स्टोन एमराल्ड मंगलसूत्र

मंगलसूत्र की डबल चेन के साथ आप स्क्वायर शेप में एमराल्ड का बड़ा सा स्टोन लेकर आजू-बाजू कुंदन और डायमंड की डिटेलिंग करवा कर एक एंटीक मंगलसूत्र भी बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एमराल्ड+डायमंड मंगलसूत्र

बहू को चढ़ावे में चढ़ाने के लिए आप उसे एमराल्ड स्टोन और डायमंड से जड़ा हुआ मंगलसूत्र देगी तो वह जिंदगी भर सास के गुणगान करती रहेगी और इस मंगलसूत्र को पहनकर फ्लॉन्ट करेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी ड्रॉपलेट मंगलसूत्र

पतली सी गोल्ड और काले मोती की चेन में आप इस तरह के रूबी के 8-10 ड्रॉपलेट्स डलवा कर एक डेलिकेट और क्यूट सा मंगलसूत्र अपनी बहू के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन मंगलसूत्र

रूबी स्टोन के साथ आप डायमंड अटैच करवा कर फ्लोरल डिजाइन का पेंडेंट बनवाएं। इसके दोनों ओर डबल चैन मंगलसूत्र की लगवा कर सेम डिजाइन के इयररिंग्स बनवाकर बहू को दें।

Image credits: Pinterest

25 की जवानी लगेगी गुलाबी, पहनें 'अनुपमा' की बेटी राही सी साड़ी

Hubby कहेंगे खूब भालो, वेडिंग नाइट पर पहनें Mimi Chakraborty सी साड़ी

जरी-जरदोजी छोड़ भैया के लगन में पहनें लखनवी लहंगा,भाभी कहेंगी ननद नं.1

हजारों क्यों बर्बाद करना, जब सस्ते में मिलेगी ट्रेंडी Artificial Payal