बहू के चढ़ावे में अगर आप हैवी मंगलसूत्र देना चाहते हैं, तो एक-डेढ़ तोले में इस तरीके का रूबी और एमराल्ड का हैवी पेंडेंट काले मोती की चेन में अटैच करवा कर दे सकते हैं।
अगर आपकी बहू वर्किंग है और ऑफिस में डेलिकेट नेक पीस पहनना पसंद करती हैं, तो आप रूबी और एमराल्ड का ऐसा छोटा सा पेंडेंट बनवा सकती हैं। इसमें गोल्ड चेन और बीच में काले मोती डलवाएं।
डेलिकेट मंगलसूत्र पेंडेंट में आप इस तरीके से लाइट ग्रीन स्टोन और रूबी के साथ ही कुंदन का वर्क किया हुआ एक डेलिकेट और स्टाइलिश मंगलसूत्र भी अपनी बहू के लिए चुन सकती हैं।
मंगलसूत्र की डबल चेन के साथ आप स्क्वायर शेप में एमराल्ड का बड़ा सा स्टोन लेकर आजू-बाजू कुंदन और डायमंड की डिटेलिंग करवा कर एक एंटीक मंगलसूत्र भी बनवा सकते हैं।
बहू को चढ़ावे में चढ़ाने के लिए आप उसे एमराल्ड स्टोन और डायमंड से जड़ा हुआ मंगलसूत्र देगी तो वह जिंदगी भर सास के गुणगान करती रहेगी और इस मंगलसूत्र को पहनकर फ्लॉन्ट करेगी।
पतली सी गोल्ड और काले मोती की चेन में आप इस तरह के रूबी के 8-10 ड्रॉपलेट्स डलवा कर एक डेलिकेट और क्यूट सा मंगलसूत्र अपनी बहू के लिए ले सकते हैं।
रूबी स्टोन के साथ आप डायमंड अटैच करवा कर फ्लोरल डिजाइन का पेंडेंट बनवाएं। इसके दोनों ओर डबल चैन मंगलसूत्र की लगवा कर सेम डिजाइन के इयररिंग्स बनवाकर बहू को दें।