वेडिंग नाइट के दिन आप अपने हुस्न का जादू हस्बैंड पर चलना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट टिशू साड़ी कैरी करें। इसके साथ गोल्डन कलर का डीप नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी विद मेहरून ब्लाउज
वेडिंग नाइट के मौके पर अगर आप इंडियन+मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की टिशू साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें बॉर्डर दिया है और उसके साथ मेहरून कलर का वेलवेट का ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी
येलो कलर नई दुल्हन पर बहुत ही खिल कर आता हैं। आप अपनी वेडिंग नाइट पर पीले और रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। उसके साथ रेड कलर का ही ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
सेल्फ वर्क बनारसी साड़ी
नई नवेली दुल्हन के पास एक बनारसी साड़ी तो जरूर होनी चाहिए। आप मैजेंटा पिंक कलर में सेल्फ गोल्डन जरी वर्क की हुई साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट नेट ट्रांसपेरेंट साड़ी
मिमी चक्रवर्ती का यह लुक भी आपको बहुत ही ग्लैमर्स लुक देगा। उन्होंने व्हाइट कलर की नेट की साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर थ्रेड वर्क है। इसके साथ फेदर वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन शियर साड़ी
वेडिंग नाइट पर बोल्ड लुक के लिए आप गोल्डन कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ गोल्डन कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी करें और हस्बैंड का जिया चुराएं।
Image credits: Instagram
Hindi
सैटिन सिल्क साड़ी करें ट्राई
सैटिन सिल्क साड़ी भी आपको वेडिंग नाइट पर बहुत ही ग्लैमरस लुक देगी। जैसे मिमी ने पर्पल कलर की प्लेन सैटिन साड़ी और उसके साथ पर्पल कलर का ही हैवी ब्लाउज पेयर किया है।