Hubby कहेंगे खूब भालो, वेडिंग नाइट पर पहनें Mimi Chakraborty सी साड़ी
Hindi

Hubby कहेंगे खूब भालो, वेडिंग नाइट पर पहनें Mimi Chakraborty सी साड़ी

शियर गोल्डन साड़ी
Hindi

शियर गोल्डन साड़ी

वेडिंग नाइट के दिन आप अपने हुस्न का जादू हस्बैंड पर चलना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट टिशू साड़ी कैरी करें। इसके साथ गोल्डन कलर का डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी विद मेहरून ब्लाउज
Hindi

व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी विद मेहरून ब्लाउज

वेडिंग नाइट के मौके पर अगर आप इंडियन+मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की टिशू साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें बॉर्डर दिया है और उसके साथ मेहरून कलर का वेलवेट का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी

येलो कलर नई दुल्हन पर बहुत ही खिल कर आता हैं। आप अपनी वेडिंग नाइट पर पीले और रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। उसके साथ रेड कलर का ही ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेल्फ वर्क बनारसी साड़ी

नई नवेली दुल्हन के पास एक बनारसी साड़ी तो जरूर होनी चाहिए। आप मैजेंटा पिंक कलर में सेल्फ गोल्डन जरी वर्क की हुई साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट नेट ट्रांसपेरेंट साड़ी

मिमी चक्रवर्ती का यह लुक भी आपको बहुत ही ग्लैमर्स लुक देगा। उन्होंने व्हाइट कलर की नेट की साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर थ्रेड वर्क है। इसके साथ फेदर वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शियर साड़ी

वेडिंग नाइट पर बोल्ड लुक के लिए आप गोल्डन कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ गोल्डन कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी करें और हस्बैंड का जिया चुराएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन सिल्क साड़ी करें ट्राई

सैटिन सिल्क साड़ी भी आपको वेडिंग नाइट पर बहुत ही ग्लैमरस लुक देगी। जैसे मिमी ने पर्पल कलर की प्लेन सैटिन साड़ी और उसके साथ पर्पल कलर का ही हैवी ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram

जरी-जरदोजी छोड़ भैया के लगन में पहनें लखनवी लहंगा,भाभी कहेंगी ननद नं.1

हजारों क्यों बर्बाद करना, जब सस्ते में मिलेगी ट्रेंडी Artificial Payal

सिर्फ लफ्ज नहीं, Promise Day पर इन स्पेशल गिफ्ट्स से निभाएं हर वादा!

वीकेंड पर है Varanasi जाने का प्लान, तो इन 5 जगहों को न करें मिस