हजारों क्यों बर्बाद करना, जब सस्ते में मिलेगी ट्रेंडी Artificial Payal
Other Lifestyle Feb 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मोती एंड स्टोन घूंघरू पायल
सिंपल सोबर पायल चाहिए, तो ऐसे मोती और स्टोन के काम वाला पायल भी आपके पांव में गजब लगेगा। ये पायल चांदी के पायल से कम दाम में मिलेगा और इसकी खूबसूरती कई गुना रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन एंड पर्ल पायल
पायल में इस तरह के कुंदन, स्टोन और मोतियों का काम भी हुआ होता है, जो कि बेहद प्यारा और यूनिक लुक देता है। इस तरह के पायल शादी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन पर्ल पायल विथ स्टोन
गोल्डन पर्ल पायल के साथ ये स्टोन वाली पायल भी आपके साड़ी और लहंगे की खूबसूरती बढ़ा देगी, इस तरह के पायल चांदी के डिजाइन को मात दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रजवाड़ी पैटर्न पर्ल आर्टिफिशिय पायल
पायल में आपको रजवाड़ी पैटर्न पर्ल और मीनाकारी पायल के डिजाइन बी बहुत अच्छे अच्छे मिल जाएंगे, जो आपके पैरों की शान बढ़ाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन आर्टिफिशियल पायल
रेगुलर पायल नहीं चाहिए, तो इश तरह मोर डिजाइन आर्टिफिशियल पायल आपके पैरों की शान और शोभा दोनों बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्राइडल आर्टिफिशियल पायल
इस पायल को देखकर आपको लग रहा होगा कि ये तो चांदी की है लेकिन आपको बता दें कि चांदी की पॉलिश वाली ऐसी आर्टिफिशियल पायल आपको हजार दो हजार में मिल जाएगी।