सिंपल सोबर पायल चाहिए, तो ऐसे मोती और स्टोन के काम वाला पायल भी आपके पांव में गजब लगेगा। ये पायल चांदी के पायल से कम दाम में मिलेगा और इसकी खूबसूरती कई गुना रहेगी।
पायल में इस तरह के कुंदन, स्टोन और मोतियों का काम भी हुआ होता है, जो कि बेहद प्यारा और यूनिक लुक देता है। इस तरह के पायल शादी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
गोल्डन पर्ल पायल के साथ ये स्टोन वाली पायल भी आपके साड़ी और लहंगे की खूबसूरती बढ़ा देगी, इस तरह के पायल चांदी के डिजाइन को मात दे रही है।
पायल में आपको रजवाड़ी पैटर्न पर्ल और मीनाकारी पायल के डिजाइन बी बहुत अच्छे अच्छे मिल जाएंगे, जो आपके पैरों की शान बढ़ाएंगे।
रेगुलर पायल नहीं चाहिए, तो इश तरह मोर डिजाइन आर्टिफिशियल पायल आपके पैरों की शान और शोभा दोनों बढ़ा देगी।
इस पायल को देखकर आपको लग रहा होगा कि ये तो चांदी की है लेकिन आपको बता दें कि चांदी की पॉलिश वाली ऐसी आर्टिफिशियल पायल आपको हजार दो हजार में मिल जाएगी।