Hindi

वीकेंड पर है Varanasi जाने का प्लान, तो इन 5 जगहों को न करें मिस

Hindi

काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर को लोग वाराणसी का सबसे फेमस मंदिर के रूप में जानते हैं। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। कहा जाता है कि यहां पर जो मांगो वो पूरा होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अस्सी घाट

अस्सी घाट को लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं कहा जाता है कि यह वो ही जगह है, जहां तुलसी दास का निधन हुआ था। वहीं घाट की सुबह की आरती भी बेहद शानदार होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रामनगर किला

रामनगर का किला वाराणसी के रामनगर में स्थित है। यह गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित है। इसमें वेद व्यास मंदिर, राजा का निवास स्थान और क्षेत्रीय इतिहास को समर्पित एक संग्रहालय है।

Image credits: Social Media
Hindi

सारनाथ

सारनाथ वाराणसी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। अगर आपको शात वातावरण पसंद है, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुक्खा फॉल

मुक्खा फॉल काफी खूबसूरत है। यह वाराणसी से करीब 95 किलोमीटर दूर सोनभद्र जिले में है। यहां पर गर्मी के महीने में काफी टूरिस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

Vastu Tips: घर के मंदिर में रखें ये 4 चीजें, देवी देवता करेंगे वास

पिया कहेंगे हुस्न तेरा तौबा-तौबा! चुनें 6 स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

हुस्न देख BF होगा बावला ! पहनें Apoorva Mukhija से Blouse Design

वादा करले साजना, promise day पर पर सैया को भेजें ये प्यारे मैसेज