वीकेंड पर है Varanasi जाने का प्लान, तो इन 5 जगहों को न करें मिस
Other Lifestyle Feb 10 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर को लोग वाराणसी का सबसे फेमस मंदिर के रूप में जानते हैं। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। कहा जाता है कि यहां पर जो मांगो वो पूरा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अस्सी घाट
अस्सी घाट को लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं कहा जाता है कि यह वो ही जगह है, जहां तुलसी दास का निधन हुआ था। वहीं घाट की सुबह की आरती भी बेहद शानदार होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रामनगर किला
रामनगर का किला वाराणसी के रामनगर में स्थित है। यह गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित है। इसमें वेद व्यास मंदिर, राजा का निवास स्थान और क्षेत्रीय इतिहास को समर्पित एक संग्रहालय है।
Image credits: Social Media
Hindi
सारनाथ
सारनाथ वाराणसी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। अगर आपको शात वातावरण पसंद है, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: Social Media
Hindi
मुक्खा फॉल
मुक्खा फॉल काफी खूबसूरत है। यह वाराणसी से करीब 95 किलोमीटर दूर सोनभद्र जिले में है। यहां पर गर्मी के महीने में काफी टूरिस्ट आते हैं।