वादा करले साजना, promise day पर पर सैया को भेजें ये प्यारे मैसेज
Other Lifestyle Feb 10 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
वेलेंटाइन वीक 2025
प्यार की राहों में तेरा साथ चाहिए, खुशियों से भरी हर सौगात चाहिए। जब तक है जिंदगी, तब तक तू पास रहे, हर जन्म में तेरा हाथ चाहिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे
वादा किया है तुझसे निभाएंगे उम्र भर, तेरे बिना अधूरे हैं, ये जान ले हमदम। तेरी हंसी, तेरी खुशी ही सब कुछ है, हर हाल में तेरा साथ निभाएंगे।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे मैसेज
तू जो साथ हो, तो हर लम्हा हसीन लगे, तेरे बिना ये दिल अधूरा लगे। वादा करते हैं तुझसे ए जान-ए-मन, तेरे बिना एक पल भी न जिएंगे।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे कोट्स
तूफान भी आ जाए, पर साथ न छोड़ेंगे, वादा रहा, तेरा हर गम खुद पर लेंगे। हर जनम में बस तेरा हाथ चाहिए, तेरे बिना अब कोई ख्वाब नहीं चाहिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे विशेस इन हिंदी
तेरी हंसी मेरी खुशियों की जान है, तेरा गम ही मेरी पहचान है। वादा है तुझसे दिल से मेरे सनम, हर जन्म में तेरा प्यार ही मेरी शान है।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी प्रोमाइज डे
मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है, मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करूं, एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा, ये तुमसे वादा रहा हमारा।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे मैसेज फॉर ब्वॉयफ्रेंड
नाराज ना होना कभी बस यही एक गुजारिश है, महकी हुई इन सांसों की सांसों से सिफारिश है।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे व्हाट्सएप स्टेटस
आज प्रॉमिस डे है, करो हमसे वादा कि, कभी मेरा दिल नहीं दुखाओगे, कभी मुझे छोड़ के नहीं जाओगे, खुशी और गम में हमेशा साथ निभाओगे, मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोंगे।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे लव मैसेज
साथ निभाएंगे है प्रॉमिस, वादा निभाएंगे है प्रॉमिस, तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशियां और ये सच करके दिखाएंगे है प्रॉमिस।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रॉमिस डे शायरी
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा, चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा, वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे कि तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा।