Hindi

वादा करले साजना, promise day पर पर सैया को भेजें ये प्यारे मैसेज

Hindi

वेलेंटाइन वीक 2025

प्यार की राहों में तेरा साथ चाहिए, खुशियों से भरी हर सौगात चाहिए। जब तक है जिंदगी, तब तक तू पास रहे, हर जन्म में तेरा हाथ चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे

वादा किया है तुझसे निभाएंगे उम्र भर, तेरे बिना अधूरे हैं, ये जान ले हमदम। तेरी हंसी, तेरी खुशी ही सब कुछ है, हर हाल में तेरा साथ निभाएंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे मैसेज

तू जो साथ हो, तो हर लम्हा हसीन लगे, तेरे बिना ये दिल अधूरा लगे। वादा करते हैं तुझसे ए जान-ए-मन, तेरे बिना एक पल भी न जिएंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे कोट्स

तूफान भी आ जाए, पर साथ न छोड़ेंगे, वादा रहा, तेरा हर गम खुद पर लेंगे। हर जनम में बस तेरा हाथ चाहिए, तेरे बिना अब कोई ख्वाब नहीं चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे विशेस इन हिंदी

तेरी हंसी मेरी खुशियों की जान है, तेरा गम ही मेरी पहचान है। वादा है तुझसे दिल से मेरे सनम, हर जन्म में तेरा प्यार ही मेरी शान है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी प्रोमाइज डे

मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है, मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करूं, एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा, ये तुमसे वादा रहा हमारा।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे मैसेज फॉर ब्वॉयफ्रेंड

नाराज ना होना कभी बस यही एक गुजारिश है, महकी हुई इन सांसों की सांसों से सिफारिश है।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे व्हाट्सएप स्टेटस

आज प्रॉमिस डे है, करो हमसे वादा कि, कभी मेरा दिल नहीं दुखाओगे, कभी मुझे छोड़ के नहीं जाओगे, खुशी और गम में हमेशा साथ निभाओगे, मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे लव मैसेज

साथ निभाएंगे है प्रॉमिस, वादा निभाएंगे है प्रॉमिस, तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशियां और ये सच करके दिखाएंगे है प्रॉमिस।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रॉमिस डे शायरी

मोहब्बत होगी हद से ज्यादा, चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा, वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे कि तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा। 

Image credits: adobe stock

GF+ बजट दोनों रहेंगे खुश! Valentine Day पर गिफ्ट करें 5 Anklet

दुल्हन को देख खिल जाएगा पिया का चेहरा,जब ओढ़ेंगी लेस+मोती वाला दुपट्टा

Ball Anklets: अनमैरिड गर्ल्स के पैरों की रौनक बढ़ा देंगी! 6 बॉल डिजाइन पायल

कम पैसों में लगेंगी Outstanding! शादी में पहनें Rashami Desai से 6 सूट