आप पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बॉल डिजाइन सुंदर पायल पहन सकती हैं। ऐसी पायल दिखने में हैवी और फैंसी लुक देती हैं।
नग डिजाइन की सुंदर पायल दिखने में आकर्षक लुक देती हैं और हल्की भी होती हैं। बिन ब्याही लड़कियों के पैरों में भी ऐसी पायल चमक जाएंगी।
आप बॉल डिजाइन पायल में बॉल के अलावा नग वाले डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसमें आपको हरे नग और चांदी के कॉम्बिनेशन वाली पायल मिल जाएंगी।
आप सिंपल से लेकर लड़ी से अटैच पायल डिजाइन चुनें। ऐसी पायल आपको महंगी भी नहीं पड़ेंगी और सोबर लुक देंगी।
पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए घुंगरू होना बेहद जरूरी है। आप तीन घुंगरू के सेट वाली पायल डिजाइन चुनें।
अगर पैरों के लिए सिंपल चांदी की पायल का बजट नहीं है तो ऑक्सीडाइज बॉल पायल पहन अपने लुक को इनहेंस कर लें।
कम पैसों में लगेंगी Outstanding! शादी में पहनें Rashami Desai से 6 सूट
Valentine वीक में जन्में बच्चे का V अक्षर से रखें नाम, जानें अर्थ
घर पर होगा मां लक्ष्मी का निवास ! देवी पर रखें Baby Girl के यूनिक नाम
दुल्हन को टक्कर देंगी दूल्हे की बहन! पहनें प्रियंका चोपड़ा जैसे आउटफिट