Hindi

कम पैसों में लगेंगी Outstanding! शादी में पहनें Rashami Desai से 6 सूट

Hindi

नायरा कट सूट

रश्मि देसाई ने इसमें नायरा कट सूट पहना है। ऐसे सूट आज कल काफी ट्रेंड में है। ऐसे सूट दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं। इसे आप ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्ट्रेट सूट

रश्मि देसाई ने इसमें रेड कलर का स्ट्रेट सूट पहना है। ऐसे सूट हर फंक्शन में काफी अच्छे लगते हैं। इसके साथ आप ग्लोसी मेकअप और खूबसूरत हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें।

Image credits: Social Media
Hindi

गरारा सूट

आज कल रश्मि देसाई जैसे गरारा सूट काफी ट्रेंड में है। इस आउटफिट के साथ आप कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट आपको 1000 रुपए की रेज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रॉक सूट

रश्मि देसाई ने इसमें पर्पल फ्रॉक सूट पहना है। इसे साथ आप ओपन हेयरस्टाइल और हैवी इयररिंग्स पहनें। ऐसे सूट आपके लुक पर चार-चांद लगा देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लाजो सूट

रश्मि ने इसमें चिकन के कुर्ते के साथ व्हाइट प्लाजो पहनी है। ऐसे सूट काफी सिंपल और कंफर्टेबल रहते हैं। यह आपको 500-1000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media

Valentine वीक में जन्में बच्चे का V अक्षर से रखें नाम, जानें अर्थ

घर पर होगा मां लक्ष्मी का निवास ! देवी पर रखें Baby Girl के यूनिक नाम

दुल्हन को टक्कर देंगी दूल्हे की बहन! पहनें प्रियंका चोपड़ा जैसे आउटफिट

घर आए मेहमान हो जाएंगे दीवाने! लो बजट चीजों से सजाएं सपनों का आशियाना