Hindi

घर आए मेहमान हो जाएंगे दीवाने! लो बजट चीजों से सजाएं सपनों का आशियाना

Hindi

लाइट्स

घर को सजाने के लिए लाइट्स अच्छा ऑप्शन है। यह कम रेट में आती है और इससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। अगर आप घर को ऐसे सजाती हैं, तो मेहमान घर से निगाह नहीं हटा पाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लांटर्स

घर का लुक बदलने के लिए आप खूबसूरत प्लांटर्स लगा सकते हैं। इसे आप रूम के कॉर्नर, स्टडी डेस्क या रूम की शेल्फ पर रख सकते हैं। इससे आपका घर काफी अट्रैक्टिव लगने लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्टिफिशियल फ्लावर

आर्टिफिशियल फ्लावर घर को सजाने के लिए बेस्ट होता है। यह ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह पर लो बजट में मिल जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दीवारों को दें नया लुक

अगर आप अपने घर को कम बजट में सजाना चाहते हैं, तो आप अपने घर के दीवारों पर वॉल पेपर लगा सकते हैं या उसे खूबसूरत तरीकों से पेंट भी कर सकते हैं। ये घर को नया लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बेडशीट-पर्दा

घर को सजाने के लिए बेडशीट-पर्दे के कलर को रूम से मैचिंग रखना चाहिए। इससे घर का लुक काफी खूबसूरत लगने लगता है।

Image credits: Social Media

सास के आगे सेठानी लगेंगी आप ! कैरी करें मल्टीकलर Saree Design

भाई की शादी में Hubby संग करें ट्विनिंग, हर कोई बोलेगा मेड फॉर ईच अदर!

अमीरों की बहू सी लगेंगी खूबसूरत, लहंगे-सूट संग चुनें 6 वेलवेट दुपट्टे

कम बजट में हाई-फैशन ! साड़ी संग चुनें 1k वाले Blouse Designs