Hindi

अमीरों की बहू सी लगेंगी खूबसूरत, लहंगे-सूट संग चुनें 6 वेलवेट दुपट्टे

Hindi

लहंगे के साथ वेलवेट दुट्टा

आप लहंगे के साथ गौतम अडानी की बहू की तरह वेलवेट दुपट्टा पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ में सूट में भी वेलवेट दुपट्टे शान बढ़ा देते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोटापट्टी बॉर्डर संग चुनें दुपट्टा

आप गोटापट्टी बॉर्डर वाले दुपट्टे 500 से कम कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसे दुपट्टे सिंपल सूट की शान भी बढ़ा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार दुपट्टा डिजाइन

वेलवेट के मैरून दुपट्टे में जालीदार डिजाइन से दुपट्टा काफी भरा लग रहा है। ऐसे दुपट्टे के साथ सफेद सूट को फैंसी बनाया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें ब्राउन दुपट्टा

आप मैरून साड़ी के साथ ब्राउन दुपट्टा पहन खूब लगेंगी। सूट के साथ सेम कलर का दुपट्टा इतना खास नहीं लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बूटा प्रिंट एंब्रॉयडरी दुपट्टा

प्लेन के बजाय आप बूटा प्रिंट एंब्रॉयडरी दुपट्टा संग आप रॉयल लुक पा सकती हैं। बॉर्डर में फ्लोरल एंब्रॉयडरी इसे खास बना रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें कटआउट दुपट्टा

आप कटआउट दुपट्टा चुन सिंपल लहंगे लुक को बेहतरीन और स्टनिंग लुक दे सकते हैं। 

Image credits: pinterest

कम बजट में हाई-फैशन ! साड़ी संग चुनें 1k वाले Blouse Designs

GF होगी दीवानी+हार बैठेगी दिल, स्टाइल करें ये 6 क्लासी प्रिंटेड शर्ट

यूज्ड टॉयलेट पेपर रोल को फेंके नहीं, बनाएं 8 मजेदार क्राफ्ट आइटम

खास होगा लाडो का पहला जन्मदिन ! गिफ्ट करें 1gm Gold Earrings