Hindi

खास होगा लाडो का पहला जन्मदिन ! गिफ्ट करें 1gm Gold Earrings

Hindi

हाफ स्टार गोल्ड इयररिंग्स

बच्ची के लिए गोल्ड इयररिंग्स बनवाने है लेकिन बजट की टेंशन हैं तो अब बिल्कुल बेफ्रिक हो जाइए। आपके लिए हम 1 ग्राम में तैयार ये बाली लाये हैं जिसे पहनकर बेटी खूबसूरत लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मून स्टाइल गोल्ड बाली

1 ग्राम में हाफ मून वाली गोल्ड इयररिंग्स तैयार कराई जा सकती हैं। ये मिनिमल होकर भी बहुत प्यारी लग रही हैं। आप ज्यादा पैसा नहीं खर्चा करना चाहती हैं तो इसे नग पर भी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टाई नोट गोल्ड बाली

टाई नोट गोल्ड बाली 2 ग्राम में तैयार हो जाएगी। ये छोटी बेटी से लेकर 10 क्लास की गर्ल पर खूब खिलेगी। आजकल ये फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड हूप इयररिंग्स

बजट की टेंशन नहीं है तो लाडो को हार्ट शेप हूप इयररिंग्स गिफ्ट करें। ये 3-4 ग्राम में बन जायेगी लेकिन लुक बहुत कमाल का देगी। आप चाहे तो अपने लिये भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड इयररिंग्स

1 ग्राम की रोज गोल्ड इयररिंग्स पहन बिटिया रानी बहुत प्यारी लगेगी। ये पेंच के आती है। ऐसे में इसके खोने का डर भी बिल्कुल खत्म हो जाएगा। सुनार के यहां इसकी ढेरों रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

चिक फ्लावर पर तैयार ये वन ग्रान गोल्ड इयररिंग्स बिटिया पर खूब खिलेंगे। ज्यादा बड़े न होते हुए भी बहुत प्यारे लग रहे हैं। आप इसे प्योर गोल्ड या फिर स्टोन के साथ खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बच्ची के लिए सोने की बाली

बच्ची केवल 1 साल की है तो ज्यादा भारी इयररिंग्स की बजाय ऐसी नग वाली बाली खरीदें। इसे आधे से 1 ग्राम में तैयार कराया जा सकता है। 

Image credits: instagram

देवरानी+जेठानी पहनेंगी मांगकर, मोती वर्क की इन 6 जूतियों से सजाएं पैर

Promise Day पर Gen Z लगेंगी बवाल, पहनें 7 सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ड्रेस

विटामिन बी12 क्यों है जरूरी, इसकी कमी से क्या है नुकसान ?

मांसल हाथ दिखने लगेंगे परफेक्ट स्लिम! चुनें Meera Chopra से 6 Blouse