प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर मीरा चोपड़ा एक से बढ़कर एक ब्लाउज लहंगे और साड़ी के साथ पेयर करती हैं। डबल स्ट्रेप ब्लाउज मोटी बाजू पर खूब फबते हैं और उन्हें स्लिम दिखाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रफल डीप नेक ब्लाउज
अगर बाजू मोटे हैं तो रफल ब्लाउज आप सिंपल सी प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज को वॉर्डरोब में जरूर स्थान दें।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनें स्ट्रेप वाले ब्लाउज
आप सीक्वेन वर्क के स्ट्रेप वाले ब्लाउज को भी अपनी वॉर्डरोब में स्थान दें। भले ही आपके बाजू हैवी हो लेकिन हैवी या वर्क वाली साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कमाल लगेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनें टर्टल नेक ब्लाउज
हल्की साड़ियों के साथ फुल स्लीव के टर्टलनेक ब्लाउज पहन आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग टॉप को साड़ी संग करें पेयर
आप प्रिंटेड साड़ी के साथ यूनिक ब्लाउज लुक ढूढ़ रही हैं तो लॉन्ग टॉप को चुन सकती हैं। सफेद कलर की स्लीवलेस टॉप भी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनें सिंपल साड़ी संग प्रिंटेड ब्लाउज
आप प्रिंटेड ब्लाउज को सिंपल साड़ी संग पेयर कर सकते हैं। ये दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं और बॉडी को स्लिम दिखाते हैं।