Hindi

मांसल हाथ दिखने लगेंगे परफेक्ट स्लिम! चुनें Meera Chopra से 6 Blouse

Hindi

चुनें डबल स्ट्रेप ब्लाउज

प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर मीरा चोपड़ा एक से बढ़कर एक ब्लाउज लहंगे और साड़ी के साथ पेयर करती हैं। डबल स्ट्रेप ब्लाउज मोटी बाजू पर खूब फबते हैं और उन्हें स्लिम दिखाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल डीप नेक ब्लाउज

अगर बाजू मोटे हैं तो रफल ब्लाउज आप सिंपल सी प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज को वॉर्डरोब में जरूर स्थान दें।

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें स्ट्रेप वाले ब्लाउज

आप सीक्वेन वर्क के स्ट्रेप वाले ब्लाउज को भी अपनी वॉर्डरोब में स्थान दें। भले ही आपके बाजू हैवी हो लेकिन हैवी या वर्क वाली साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कमाल लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें टर्टल नेक ब्लाउज

हल्की साड़ियों के साथ फुल स्लीव के टर्टलनेक ब्लाउज पहन आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग टॉप को साड़ी संग करें पेयर

आप प्रिंटेड साड़ी के साथ यूनिक ब्लाउज लुक ढूढ़ रही हैं तो लॉन्ग टॉप को चुन सकती हैं। सफेद कलर की स्लीवलेस टॉप भी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें सिंपल साड़ी संग प्रिंटेड ब्लाउज

आप प्रिंटेड ब्लाउज को सिंपल साड़ी संग पेयर कर सकते हैं। ये दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं और बॉडी को स्लिम दिखाते हैं।

Image credits: Instagram

पति की कमाई पर करें राज ! बनवाएं 22K Gold Earrings

लंबी Girls भी दिखेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, चुनें Vaani Kapoor से साड़ी लुक

बहू लगेगी सबसे संस्कारी+सुंदर, पहनें नम्रता शिरोडकर से 6 ट्रेंडी सूट

मामू की शादी में बिटिया लगे चांद का टुकड़ा, पहनाएं ट्रेंडी शरारा सूट