Hindi

लंबी Girls भी दिखेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, चुनें Vaani Kapoor से साड़ी लुक

Hindi

सिल्क मटैलिक साड़ी

अगर मटैलिक साड़ियों में कोई वर्क न हो तो भी वो बेहद सुंदर दिखती हैं। आप ऐसी साड़ियों में स्लीवलेस ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

प्री-ड्रेप साड़ी लुक

वानी कपूर की तरह अगर आपकी लंबाई भी ज्यादा है तो सिंपल नहीं बल्कि फैशनेबल साड़ी लुक चुनें। आप प्री-ड्रेप साड़ी से लुक को फैंसी बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें प्रिंटेड झीनी साड़ी

प्लेन ब्लाउज के साथ वानी कपूर ने प्रिंटेड झीनी साड़ी पहनी है जो उनके लुक को इनहेंस कर रही है। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

प्लीटेड पर्पल साड़ी

पर्पल कलर की साड़ी में खास बात उसका प्लीटेड लुक है। साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज भी खूब जम रहा है। आपको अपनी वार्डरोब में ऐसी साड़ी जरूर रखनी चाहिए। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी

सीक्वेन वर्क ब्लाउज के साथ आप वानी कपूर की तरह प्लेन ऑर्गेंजा ब्लाउज पहन सकती हैं। ये दिखने में सोबर लुक देते हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

कटआउट येलो साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी में हल्की एंब्रॉयडरी भी खूब जमेगी। आप हल्की एंब्रॉयडरी में कटआउट साड़ी पहन खुद के लुक को इनहेंस करें।

Image credits: insta- vaanikapoor

बहू लगेगी सबसे संस्कारी+सुंदर, पहनें नम्रता शिरोडकर से 6 ट्रेंडी सूट

मामू की शादी में बिटिया लगे चांद का टुकड़ा, पहनाएं ट्रेंडी शरारा सूट

Teddy day 2025: क्यूट सी GF को टेडी डे पर भेजें प्यारी विशेस

हाथों में नजर आएगी चांद सी खूबसूरती, बनाएं ये MOON डिजाइन Mini Mehndi