Hindi

हाथों में नजर आएगी चांद सी खूबसूरती, बनाएं ये MOON डिजाइन Mini Mehndi

Hindi

चांद डिजाइन मेहंदी

अपने हाथों में आप सिंपल और एलिगेंट मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फ्रंट हैंड में इस तरीके का मून डिजाइन बीच में बनाएं। इसके आजू-बाजू फ्लावर की बेल बनाएं और खूबसूरत सी मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न मून डिजाइन मेहंदी

अगर आप ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं, तो अपनी हथेली पर इस तरह से आधा चांद और सितारों की डिजाइन पूरे हाथ में बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मून डिजाइन मेहंदी

पीछे हाथ में अगर आप चांद के शेप की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो सेंटर फिंगर में एक हाफ मून बनाएं। नीचे भी हाफ मून बनाएं और इन्हें जॉइंट करने के लिए डॉट से एक चेन डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिएचर मून डिजाइन मेहंदी

आप छोटी सी सिग्निफिकेंट मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से हथेली के कोने वाले हिस्से में आप चांद और सितारों की डिजाइन बनवाएं। पीछे सेंटर फिंगर में भी एक मिनी मून डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मून डिजाइन बैक मेहंदी

बैक हैंड पर आप इस तरह से मून डिजाइन बनाएं। इसमें बारीक मेहंदी फिल करें और इसके ऊपर चेन डिजाइन बनाकर बीच में कुछ स्टार्स बनाएं। उंगलियों पर भी जिगजैग पैटर्न की मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी बैक हैंड मेहंदी

हथेली के पीछे अगर आप खूबसूरत सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से बेल डिजाइन बनाकर बीच में एक छोटा सा चांद बनाएं और कुछ ड्रॉपलेट्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हैंड मून मेहंदी

हथेली पर सिंपल एलिगेंट मेहंदी लगाने के लिए आप एक बड़ा सा आधा चांद बनाएं। इसे फिल करें, इसके आजू-बाजू कुछ फ्लावर डिजाइन बनाएं और अपने मेहंदी हैंड को पूरा करें। 

Image credits: Pinterest

जाह्नवी से ज्यादा स्टाइलिश है Khushi Kapoor के Blouse, देखें Design

आउटफिट ही नहीं ग्लैमरस लुक के लिए करें, Sharvari Wagh से हेयरस्टाइल

पार्टनर के इश्क में 100 गुणा होगा इजाफा,ट्रेडी बियर ज्वेलरी करें गिफ्ट

दिलों में ठाठ से राज करेगी बहू! चुनें Nimrat Kaur से फैशनेबल 6 ब्लाउज