पार्टनर के इश्क में 100 गुणा होगा इजाफा,ट्रेडी बियर ज्वेलरी करें गिफ्ट
Other Lifestyle Feb 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
टेडी बियर रिंग
एक खूबसूरत सॉलिटेयर रिंग जिस पर टेडी बियर का डिजाइंस हो अपने पार्टनर को गिफ्ट करें। सॉफ्ट टॉय के साथ ये भी उनके दिल के करीब रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रेसलेट
अगर आपका पार्टनर ब्रेसलेट पहनना पसंद करता है, तो सिल्वर, गोल्ड या बीडेड ब्रेसलेट एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसमें आप टेडी बियर का लॉकेट जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
इयररिंग्स
अगर आपकी पार्टनर ज्वेलरी की शौकीन हैं, तो टेडी बियर के साथ एलिगेंट ईयररिंग्स सरप्राइज के तौर पर दे सकते हैं। ये पसंदीदा इयरिंग डिजाइन में शामिल हो जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
टेडी बियर स्टड्स
इन दिनों एनिमल स्टड ट्रेड में हैं। आप टेडी बियर स्टड पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। खूबसूरत और क्यूट स्टड देखकर वो आपको गले लगा लेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
टेडी वाला चेन
आप टेडी बियर लॉकेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये उनके गले में हमेशा आपकी याद बनकर रहेंगे। आप आर्टिफिशियल या फिर गोल्ड में भी इसे डिजाइन करा सकती हैं।